News Image
Money Control

OMC stocks : क्रूड में तेज गिरावट से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में जोरदार तेजी, जानिए क्या ब्रोकरेज की राय

Published on 05/05/2025 02:02 PM

गैप-अप के बाद बाजार में रफ्तार कायम है। निफ्टी 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 24450 के करीब कारोबार कर रहा है। 1.5 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ मिडकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। स्मॉलकैप में भी अच्छी खरीदारी है। लेकिन बैंक निफ्टी में आज दबाव दिख रहा है। क्रूड में भारी गिरावट से OMCs, एविएशन और पेंट शेयरों में तेजी है। हिंद पेट्रो करीब 7 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। BPCL और IOC भी 3 से 4 फीसदी चढ़े हैं। उधर इंटरग्लोब एविशन में 4 फीसदी की तेजी है। साथ ही बर्जर और एशियन पेंट्स भी 2-3 फीसदी मजबूत हैं।

क्रूड में तेज गिरावट

क्रूड में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। क्रूड 1 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गया है। कच्चे तेल का भाव एक दिन में 4 फीसदी गिरा है। क्रूड का भाव 59 डॉलर के नीचे फिसला है। WTI का भाव 56 डॉलर के नीचे फिसल गया है। MCX पर भी कच्चे तेल का भाव 4800 रुपए के नीचे चले गए हैं।

क्रूड में दबाव के कारण

OPEC+ ने उत्पादन बढ़ाने का फैसला लिया है। OPEC+ मई में लगातार दूसरे महीने उत्पादन बढ़ाएगा। OPEC+ की जून में उत्पादन बढ़ाने की योजना है। इसकी जून में 4.11 लाख BPD उत्पादन बढ़ाने की योजना है। इससे 22 लाख BPD सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है। अमेरिका-चीन के बीच हालात सुधरने की भी उम्मीद है। इस बीच ट्रंप ने कहा है कि चीन पर लगा टैरिफ कम करने की योजना है। चीन फेंटेनाइल पर US आरोपों पर विचार कर रहा है। बाजार को मिडिल ईस्ट संकट गहराने की आशंका है।

Crude price : क्रूड ऑयल 60 डॉलर के नीचे फिसला, इन शेयरों को लगे पंख, क्या हैं आपके पास?

ब्रेंट का हाल

ब्रेंट की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 9 फीसदी की और 1 महीने में 8 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। वहीं, 2025 में अब तक इसमें 21 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, 1 साल में इसमें 29 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। क्रूड में गिरावट का असर शेयर बाजार में भी दिख रहा है। ऑयल मार्केटिंग, पेंट, एविएशन शेयरों में जोरदार हलचल है।

क्रूड में गिरावट से आज OMCs में तेजी बनी हुई है। IOC में करीब 4 फीसदी की तेजी है। IOC पर ब्रोकरेज की राय की बात करें तो CLSA का कहना है कि कंपनी का मुनाफा अनुमान से काफी बेहतर है। ऊंचे रिफाइनिंग और मार्केटिंग मार्जिन से मुनाफे को बूस्ट मिला है। एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद ऑटो फ्यूल पर शानदार मार्केटिंग मार्जिन की उम्मीद है। ऊंचे मार्केटिंग मार्जिन से FY26-27 के लिए अनुमान 4-9 फीसदी बढ़ाया गया है। CLSA ने IOC पर अपना टारगेट 120 रुपए प्रति शेयर से बढ़ा कर 135 रुपए प्रति शेयर कर दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

First Published: May 05, 2025 2:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।