News Image
Money Control

Oracle Financial का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

Published on 05/06/2025 02:53 PM

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 156 अंकों की मजबूती और सेंसेक्स में करीब 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। एफएंडओ में इटरनल, एसजेवीएन, लॉरस लैब्स, युनाइटेड स्पिरिट्स, एंजेल वन, ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि आईईएक्स, हुडको, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, चंबल फर्टिलाइजर, डिक्सन टेक्नोलॉजी, अशोक लीलैंड, इंडसइंड बैंक, बायोकॉन और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24700, 24800 और 24900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24700, 24600 और 24500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55800, 56000 और 56200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55500, 55400 और 55200 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

हट सकता है 12% GST, अगली जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस मुद्दे पर हो सकती है चर्चा - सूत्र

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Samvardhana Motherson Future : खरीदें - 156 रुपये, टारगेट - 165/168 रुपये, स्टॉपलॉस - 151.50 रुपये

HDFC AMC Future : खरीदें - 4835 रुपये, टारगेट - 4950/4975 रुपये, स्टॉपलॉस - 4780 रुपये

Zydus Life Future : खरीदें - 953 रुपये, टारगेट - 985/990 रुपये, स्टॉपलॉस - 937 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Oracle Financial

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि उन्होंने Oracle Financial पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Oracle Financial की जून की एक्सपायरी वाली 8900 के स्ट्राइक वाली की कॉल खरीदने की सलाह दी। प्रशांत सावंत ने कहा कि इसमें 265 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 400/440 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 195 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

Tags: #share markets

First Published: Jun 05, 2025 2:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।