News Image
Money Control

पेटीएम का बड़ा ऐलान, ब्रोकिंग कंपनी Paytm Money में डालेगी ₹300 करोड़ की नकदी

Published on 26/08/2025 09:02 AM

फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) अपनी दो सहायक कंपनियों- पेटीएम मनी (Paytm Money) और पेटीएम सर्विसेज (Paytm Services) में ₹455 करोड़ निवेश करेगी। इसमें से पेटीएम मनी की बात करें तो यह पेटीएम की ब्रोकिंग कंपनी है जिसके ग्राहक पिछले 18 महीने से बढ़ते कॉम्पटीशन और नई कंपनियों की एंट्री से घट रहे हैं। वन97 कम्युनिकेशंस पेटीएम मनी के ₹300 करोड़ और पेटीएम सर्विसेज के ₹155 करोड़ शेयरों के राइट्स इश्यू को सब्सक्राइब करेगी। इस निवेश से दोनों सब्सिडरी में वन97 कम्युनिकेशंस की 100% शेयरहोल्डिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। पेटीएम की पैरेंट कंपनी को उम्मीद है कि दोनों सब्सिडरीज में कैश ट्रांजैक्शंस 30 दिनों के भीतर पूरा हो जाएगा।

पेटीएम मनी इंवेस्टमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज मुहैया कराती है। वित्त वर्ष 2025 में इसका टर्नओवर ₹173 करोड़ था जोकि वित्त वर्ष 2024 में ₹194 करोड़ के टर्नओवर के मुकाबले करीब 11% कम रहा। पेटीएम सर्विसेज का फोकस मैनपावर सप्लाई है और वित्त वर्ष 2025 में इसका टर्नओवर ₹252 करोड़ का था।

एक और बड़ा बदलाव हुआ पेटीएम में

पेटीएम में एक और बड़ा बदलाव हुआ है। इसकी ज्वाइंट वेंचर फर्स्ट गेम्स ने रियल-मनी गेमिंग बिजनेस को बंद कर दिया है। कंपनी ने यह फैसला देश में रियल मनी गेम्स को बैन करने से जुड़ा नया कानून आने के चलते किया है। पेटीएम का कहना है कि फर्स्ट गेम्स का फोकस अब दूसरे ऑनलाइन सोशल गेम्स पर रहेगा जिन्हें नए कानून के तहत मंजूरी मिली हुई है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक फर्स्ट गेम्स की वन 97 कम्युनिकेशंस के कंसालिडेटेड प्रॉफिट या लॉस में 1% से कम हिस्सेदारी है और जून 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक फर्स्ट गेम्स में निवेश की कैरीइंग वैल्यू जीरो है। हालांकि पेटीएम का इसमें करीब ₹200 करोड़ का एक्सपोजर है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि रियल मनी गेम्स पर सरकार के प्रतिबंध से फर्स्ट गेम्स की कर्ज चुकाने की क्षमता पर क्या असर पड़ेगा।

Paytm की कैसी है सेहत?

पेटीएम के लिए इस वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही और पहली बार कंपनी मुनाफे में आई। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कंपनी को ₹123 करोड़ का ऑपरेशनल नेट प्रॉफिट हुआ। इसे लेंडिंग की मजबूत ग्रोथ और खर्चों में 19% की गिरावट से फायदा मिला। सालाना आधार पर जून 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 28% उछलकर ₹1,918 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी ऑपरेटिंग लेवल पर भी पॉजिटिव हो गई और इसे ₹72 करोड़ का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हासिल हुआ।

अब पेटीएम के शेयरों की बात करें तो सोमवार 25 अगस्त को बीएसई पर यह 0.92% की बढ़त के साथ ₹1276.20 के भाव पर बंद हुआ है। एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 26 अगस्त 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹505.25 पर था। इस निचले स्तर से एक साल में यह 155.51% उछलकर 25 अगस्त 2025 को एक साल के हाई ₹1290.95 पर पहुंच गया था।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 26, 2025 9:02 AMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।