Published on 05/08/2025 11:43 AM
Paytm Share Price: एक ब्लॉक डील के चलते पेटीएम के शेयर आज शुरुआती कारोबारी में ही डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गए। इस ब्लॉक डील के तहत फिनटेक कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के 1.86 करोड़ शेयरों यानी 2.9% इक्विटी होल्डिंग का लेन-देन हुआ। इस डील के चलते पेटीएम के शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 1.88% फिसलकर ₹1058.00 के भाव तक आ गए। हालांकि निचले स्तर पर खरीदारी के चलते हल्की रिकवरी आई लेकिन अब भी यह रेड जोन में है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.76% की गिरावट के साथ ₹1070.10 के भाव (Paytm Share Price) पर है।
किसने बेचे Paytm के शेयर और किस भाव पर?
ब्लॉक डील के तहत पेटीएम के शेयरों को किसने बेचा, इसका खुलासा अभी तो नहीं हुआ है लेकिन सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि अलीबाबा ग्रुप की ऐंटफिन (Antfin) ब्लॉक डील्स के जरिए पेटीएम में अपनी 5.84% इक्विटी हिस्सेदारी हल्की करने वाली है। करीब ₹3,800 करोड़ की इस ब्लॉक डील के तहत 3.77 करोड़ शेयरों के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹1020 फिक्स किया गया था। जून 2025 तक के आंकड़ों के हिसाब से ऐंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बीवी की पेटीएम में 5.84% हिस्सेदारी थी।
Antfin ने दो साल में धीरे-धीरे हल्की की है हिस्सेदारी
ऐंटफिन पेटीएम के शुरुआती निवेशकों में शुमार है जिसकी आईपीओ के पहले करीब 28% हिस्सेदारी थी। इसने पिछले दो वर्षों में धीरे-धीरे पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी कम की है। सबसे पहले अगस्त 2023 में ऑफ-मार्केट लेन-देन के जरिए ऐंटफिन ने करीब 10.3% हिस्सदारी पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा को ट्रांसफर कर दी और फिर मई 2025 में करीब 4% हिस्सेदारी ओपन मार्केट में करीब ₹2100 करोड़ में बेच दी। ऐंटफिन के अलावा पेटीएम के शुरुआती निवेशकों में शुमार अलीबाबा, सॉफ्टबैंक और बर्कशायर हाथवे भी पिछले दो वर्षों में पूरी तरह से बाहर निकल गया है।
जेएम फाइनेंशियल के अनुसार अब आईपीओ के पहले के निवेशकों में अब Elevation Capital (पूर्व में SAIF Partners) ही अहम निवेशक है जिसकी जून 2025 की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से करीब 15.4% हिस्सेदारी है। एलीवेशन कैपिटल और फाउंडर विजय शेखर शर्मा के अलावा और किसी निवेशक के पास इसकी 5% या इससे अधिक की हिस्सेदारी नहीं है। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी अब 54.9% है जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 15.8% हिस्सेदारी है। पेटीएम में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 29.3% है।
क्या कहना है ब्रोकरेज फर्म का?
जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि अहम चाइनीज निवेशक के बाहर जाने के बाद अब मालिकाना हक से जुड़ी चिंताएं खत्म और सप्लाई से जुड़ा दबाव हल्का होने से शेयरों पर पॉजिटिव रिस्पांस दिख सकता है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि चाइनीज निवेशकों के बाहर निकलने से निवेशकों को फंडामेंटल्स और आगे की ग्रोथ पर फिर से फोकस रहने की सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि पेटीएम के लंबे समय से अटके पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस को लेकर कुछ पॉजिटिव हो सकता है।
Kaytex Fabrics IPO Listing: 20% डिस्काउंट पर ₹180 का शेयर लिस्ट, पहले दिन मुनाफे की संभावना जीरो
Laxmi India Finance IPO Listing: ₹158 के शेयरों की ₹136 पर एंट्री, आईपीओ निवेशकों को करारा झटका
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 05, 2025 11:43 AMहिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।