Published on 04/06/2025 02:10 PM
बाजार में आज रिकवरी का मूड है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 60 अंक सुधरकर 24600 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी भी 200 अंक सुधरकर हरे निशान में लौट आया है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज फिर आउटपरफॉर्म कर रहे हैं । वहीं, वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX करीब 5 फीसदी गिरा है। PI इंडस्ट्रीज में आज 5 फीसदी उछलकर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल रहा है। कंपनी के बड़े ग्राहक कुमाई केमिकल (Kumai Chemical) के दूसरे छमाही के लिए अनुमान बढ़ाने से PI इंडस्ट्रीज का जोश भी हाई है।
PI इंडस्ट्रीज में तेजी क्यों?
कुमिआई केमिकल(Kumiai Chemical) ने दूसरी छमाही के लिए अनुमान बढ़ा दिया है। कुमाई केमिकल ने नेट सेल्स में 8.7 फीसदी और मुनाफे के अनुमान में 34.3 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। Kumiai Chemical कंपनी का बड़ा क्लाइंट है। ये जापान की केमिकल कंपनी है। कुमिआई केमिकल ने पहली छमाही में शिपमेंट में बेहतर ग्रोथ के चलते ग्रोथ अनुमान बढ़ाया है। कंपनी ने कहा है कि पहली छमाही में एग्री केमिकल और एग्री बिजनेस शिपमेंट बढ़ा है। कंपनी ने ये भी कहा है कि वह दूसरी छमाही के प्रदर्शन पर पूरे गाइडेंस को रिवाइज करेगी।
कैसी रही शेयर की चाल
PI इंडस्ट्रीज की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 172.40 रुपए यानी 4.52 फीसदी की तेजी के साथ 3980 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 4,015 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 4,804.05 रुपए है। वहीं इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 742,719 शेयर के आसपास है।
पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 3.35 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 7.39 फीसदी की तेजी आई है। 3 महीने में इस शेयर ने 31 फीसदी रिटर्न दिया है। इस साल जनवरी से अब तक ये शेयर 8.18 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में इसमें 10.40 फीसदी की और 3 साल में 48 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
Mazagon Dock share price : मझगांव डॉक बना बाजार का सिकंदर, कंपनी का मार्केट कैप आठ निफ्टी कंपनियों से ज्यादा
Tags: #share markets
First Published: Jun 04, 2025 2:10 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।