Published on 19/05/2025 01:44 PM
Protean eGov share : आज निफ्टी 25000 के आसपास कंसोलिडेट कर रहा है। लेकिन 300 अंकों के उछाल के साथ बैंक निफ्टी कमाल दिखा रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी रफ्तार देखने को मिल रही है। सरकारी बैंकों में आज सबसे ज्यादा तेजी है। PSU बैंक इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी चढ़ा है। बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और PNB 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। साथ ही रियल्टी, फार्मा और ऑटो शेयरों में भी रौनक है। लेकिन अमेरिका की रेटिंग घटने के बाद IT शेयरों पर दबाव है।
इस बीच Protean eGov का शेयर आज का एक्सीडेंट ऑफ ड दे बना हुआ है। इस शेयर में 20 फीसदी की गिरावट के साथ ही लोअर सर्किट लगा है। ब्रोकरेज ने भी इसको डाउनग्रेड कर दिया है। दरअसल इनकम टैक्स विभाग से कंपनी को बड़ा झटका लगा है। PROTEAN eGOV को इनकम टैक्स विभाग ने PAN 2.0 के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया है। कंपनी ने इनकम टैक्स विभाग के रिक्वेस्ट फॉर प्रोपोजल में हिस्सा लिया था। PAN 2.0 के तहत PAN/TAN सर्विस में बड़े बदलाव की योजना है। PAN 2.0 का 1,440 करोड़ रुपए का बजट है। कंपनी के कुल रेवेन्यू में PAN सर्विसेस का योगदान 50 फीसदी है। PAN के फ्री कैश फ्लो से कंपनी विस्तार कर रही थी।
इस पर आए कंपनी केबयान में कहा गया है कि कंपनी को आयकर विभाग (आईटीडी) द्वारा सूचित किया गया कि आरएफपी चयन प्रक्रिया के अगले दौर के लिए कंपनी को नहीं चुना गया है। कंपनी ने आरएफपी की बोली में भाग लिया था, जो आयकर विभाग में पैन सिस्टम के डिजाइन, विकास, कार्यान्वयन, संचालन और रखरखाव सहित टेक्नोलॉजी में सुधार के लिए था।
Textile Stocks : बांग्लादेशी टेक्सटाइल का भारत में आना मुश्किल, फोकस में टेक्सटाइल कंपनियां
कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि वर्तमान सेवाओं पर इसके सीमित असर की संभावना है। कंपनी के बयान में कहा गया है, "...वर्तमान में, आईटीडी के साथ मौजूदा मैंडेट के तहत हमारी चल रही पैन प्रोसेसिंग और जारी करने की सेवाओं पर इसका सीमित या न्यूनतम प्रभाव दिखाई देगा।"
PROTEAN eGOV पर इक्विरस
इक्विरस ने स्टॉक की रेटिंग डाउनग्रेड करके SELL कर दी है। साथ ही टारगेट भी 1730 से घटाकर 900 रुपए कर दिया है।
PROTEAN eGOV पर आनंद राठी
PROTEAN eGOV पर आनंद राठी का कहना है कि छोटी अवधि में स्टॉक के लिए सेंटिमेंट निगेटिव है। मुख्य पैन ऑपरेशन पर असर नहीं पड़ने से सीमित वित्तीय असर देखने को मिलेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Tags: #share markets
First Published: May 19, 2025 1:44 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।