News Image
Money Control

Protean eGov Shares: कंपनी को UIDAI से मिला ₹1160 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, शेयर 11% उछले

Published on 26/08/2025 11:54 AM

Protean eGov Technologies shares: प्रोटीन ई-गव टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 26 अगस्त को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 11 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को यूनिट आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) से करीब 1,160 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। प्रोटीन ई-गव टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद इस ऑर्डर की जानकारी दी थी।

कंपनी ने बताया कि उसे यह ऑर्डर देश भर के 188 जिलों में आधार सेवा केंद्र बनाने और उसे चलाने के लिए मिला है। इन आधार केंद्रों पर नागरिकों को आधार से जुड़ी सेवाएं, नया नामांकन, जानकारी अपडेट और गलती सुधार आदि दी जाएंगी। यह सेवाएं अपॉइंटमेंट और वॉक-इन, दोनों तरीकों से मिलेंगी।

छह साल तक चलेगा कॉन्ट्रैक्ट

यह कॉन्ट्रैक्ट छह साल के लिए है और इसे पब्लिक सर्विस प्रोजेक्ट की तरह आउटसोर्सिंग मॉडल पर चलाया जाएगा। UIDAI खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में आधार सेवाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए ऐसे जिला-स्तरीय केंद्रों की संख्या बढ़ा रहा है।

कंपनी ने साफ किया है कि यह कॉन्ट्रैक्ट किसी भी रिलेटेड-पार्टी ट्रांजैक्शन से जुड़ा नहीं है और पूरी तरह घरेलू चैनलों से मिला है।

Protean eGov के शेयर

यह ऑर्डर ऐसे समय में आया है जब कुछ महीने पहले प्रोटीन ई-गव के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। खासतौर से मई 2025 में जब कंपनी ने बताया कि वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के PAN 2.0 प्रोजेक्ट की दौड़ से बाहर हो चुकी है, उसके बाद इसके शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली थी। PAN 2.0 प्रोजेक्ट का ऑर्डर अंत में एलटीआई माइंडट्री (LTIMindtree) को मिला था।

हालांकि आज 26 अगस्त को UIDAI से ऑर्डर मिलने की खबर के बाद कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली। सुबह 11.30 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 8.89 फीसदी की तेजी के साथ 891.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस तेजी के बावजूद कंपनी के शेयर पिछले 3 महीने में अभी भी करीब 8.5 फीसदी नीचे हैं।

हालिया जून तिमाही में कंपनी ने 23.08 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 21.09 करोड़ रुपये रहा था।

यह भी पढ़ें- Stock Crash: वोडाफोन आइडिया के शेयर 10% क्रैश, बाजार खुलते ही बेचने की लगी होड़, जानें कारण

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 26, 2025 11:54 AMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।