News Image
Money Control

Raymond Ltd में तूफानी तेजी, रियल्टी बिजनेस की लिस्टिंग से पहले 14% चढ़ा; शेयरहोल्डर्स में कैसे होगा शेयरों का बंटवारा

Published on 30/06/2025 08:39 PM

Raymond Ltd Stock Price: रेमंड लिमिटेड के निवेशकों के लिए 30 जून का दिन काफी शानदार रहा। शेयर की कीमत BSE पर 13.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 708.80 रुपये पर बंद हुई। दिन में शेयर ने पिछले बंद भाव से 15 प्रतिशत तक की बढ़त देखी और कीमत 718.05 रुपये के हाई तक चली गई। शेयर खरीदने की होड़ मचने की अहम वजह यह रही कि कंपनी की अलग हुई रियल एस्टेट शाखा रेमंड रियल्टी लिमिटेड (RRL) के शेयर 1 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले हैं।

रेमंड लिमिटेड का रियल्टी बिजनेस इस साल 1 मई से इससे अलग हुआ था। स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के हिसाब से रेमंड लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में रेमंड रियल्टी के शेयर मिलेंगे। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरहोल्डर्स के पास रेमंड के शेयर थे, उन्हें उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर रेमंड रियल्टी का एक शेयर मिलेगा। रेमंड के बोर्ड ने रेमंड लिमिटेड के पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए 14 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया था।

किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग

ब्रोकरेज का मानना है कि Raymond Realty की लिस्टिंग अच्छी रह सकती है। SBI Securities को उम्मीद है कि शेयर 897-1,430 रुपये की रेंज में लिस्ट हो सकता है। बेस केस सिनेरियो में ब्रोकरेज वित्त वर्ष 2026 में रेमंड रियल्टी के लिए EBITDA में सालाना आधार पर 10% की ग्रोथ की उम्मीद कर रही है। हालांकि SBI Securities ने प्रोजेक्ट लॉन्च में देरी, बढ़ते कॉम्पिटीशन जैसे कुछ रिस्क भी गिनाए हैं।

Ventura Securities का अनुमान है कि रेमंड रियल्टी का शेयर 1,383 रुपये पर शेयर बाजार में शुरुआत कर सकता है। इस ब्रोकरेज का मानना है कि FY25–28 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 20%, EBITDA 17% और शुद्ध मुनाफा 15.9% CAGR से बढ़ेगा। इसके साथ FY28 तक रेवेन्यू 4,065 करोड़ रुपये, EBITDA 813 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 426 करोड़ रुपये हो जाएगा।

BSNL से एक ऑर्डर और 5% चढ़ा ITI Limited का शेयर, लगा अपर सर्किट; 3 महीनों में दिया 35% रिटर्न

रेमंड समूह ने पहले अपने लाइफस्टाइल और फैशन कारोबार को अलग किया था। इसके बाद रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड नामक एक अलग लिस्टेड एंटिटी सामने आई। इस डीमर्जर के तहत रेमंड लिमिटेड के शेयरधारकों को उनके पास मौजूद रेमंड के हर 5 शेयरों पर रेमंड लाइफस्टाइल के 4 शेयर मिले।

Raymond Realty को मिल चुका है नया बोर्ड

लिस्टिंग से पहले रेमंड रियल्टी में नए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अपॉइंट हो चुके हैं। RRL के बोर्ड में 4 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स- के नरसिम्हा मूर्ति, दीपाली शेठ, आशीष कपाड़िया और भरत खन्ना को अपॉइंट किया गया है। रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम हरि सिंघानिया, रेमंड रियल्टी के भी चेयरमैन होंगे। वहीं हरमोहन साहनी को मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनाया गया है। नेपियन कैपिटल के को-फाउंडर गौतम त्रिवेदी रेमंड रियल्टी के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाए गए हैं।

3 महीनों में Raymond का शेयर 42 प्रतिशत चढ़ा

Raymond Ltd का मार्केट कैप बढ़कर 4700 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर एक साल में 32 प्रतिशत नीचे आया है। 6 महीनों में इसने 18 प्रतिशत की तेजी देखी है। वहीं 3 महीनों में कीमत 42 प्रतिशत मजबूत हुई है, वहीं 2 सप्ताह में यह लगभग 20 प्रतिशत बढ़ी है। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 48.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Tags: #share markets

First Published: Jun 30, 2025 8:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।