News Image
Money Control

REC Ltd Q4 Results: नवरत्न कंपनी का मुनाफा बढ़ा, NII में 38% का उछाल; डिविडेंड का भी ऐलान

Published on 08/05/2025 05:12 PM

REC Ltd Q4 Results: Navratna PSU और अहम नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) REC लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने सालाना आधार पर 5.5% की वृद्धि के साथ ₹4,236 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का लाभ ₹4,016 करोड़ रहा था।

REC की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी उल्लेखनीय 37.6% की बढ़ोतरी देखी गई। यह बढ़कर ₹5,877 करोड़ पहुंच गई, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹4,272.5 करोड़ थी।

नए ज्वाइंट वेंचर की घोषणा

REC के निदेशक मंडल ने एक नए ज्वाइंट वेंचर (JV) की मंजूरी दी है, जो REC की सब्सिडियरी REC Power Development and Consultancy Ltd (RECPDCL) और Maharatna PSU Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL) के बीच 50:50 हिस्सेदारी में बनेगा। यह JV रिन्यूएबल एनर्जी और अन्य पावर व इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर फोकस करेगा। यह प्रस्ताव नियामकीय और प्रशासनिक मंजूरियों के अधीन है।

डिविडेंड की घोषणा

REC ने ₹10 के फेस वैल्यू पर ₹2.60 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इससे पहले कंपनी ने FY25 में कुल ₹15.40 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड चार किश्तों में दिया था। इस तरह पूरे वित्त वर्ष के लिए कुल डिविडेंड ₹18 प्रति शेयर रहा।

शेयर में गिरावट

REC के शेयर नतीजों के ऐलान से पहले BSE पर 4.55% गिरकर ₹392.20 पर बंद हुए। पिछले 1 साल के दौरान शेयरों में 26.57% की गिरावट आई है। इस साल यानी 2025 में अब तक REC के स्टॉक्स ने 22.40% का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के साथ युद्ध भड़कने के संकेत, निवेशकों को इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

First Published: May 08, 2025 5:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।