News Image
Money Control

₹1200 करोड़ की कंपनी को टाटा ने दिया ₹1764 करोड़ का ऑर्डर, शेयर बना तूफान, लगा 20% अपर सर्किट

Published on 05/05/2025 06:45 PM

Upper Circuit Stocks: स्मॉलकैप कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज (BMW Industries) के शेयरों में आज 5 मई को तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 55.28 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि इसे टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील से 1,764 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। BMW इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे ह ऑर्डर टाटा स्टील से मिला है, जो जमशेदपुर प्लांट्स में कॉइल्स की प्रोसेसिंग और कन्वर्जन से जुड़ा हुआ है। इस कॉन्ट्रैक्ट्स को 31 मार्च, 2029 तक पूरा किया जाना है।

मार्केट कैप से भी बड़ा ऑर्डर

यह ऑर्डर BMW इंडस्ट्रीज के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 1,764 करोड़ रुपये है, जो कि कंपनी के मौजूदा मार्केट कैप 1,244 करोड़ रुपये से भी करीब 40% अधिक है। कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर से आगामी सालों तक कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ में योगदान देने वाला है।

बता दें कि कोलकाता मुख्यालय वाली BMW इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से स्टील स्ट्रक्चर्स, ट्यूब्युलर पोल्स, ट्रांसमिशन टावर्स और रिबार की मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार में है। इसके अलावा, कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज भी मुहैया करती है।

संस्थागत निवेशकों की कंपनी में हिस्सेदारी नहीं

मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, BMW इंडस्ट्रीज के शेयरों में फिलहाल कोई म्यूचुअल फंड या विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) की हिस्सेदारी नहीं है। मार्च तिमाही के अंत तक, करीब 52,000 रिटेल यानी निवेशकों की कंपनी में 13.63% हिस्सेदारी थी। रिटेल निवेशक उन्हें कहते हैं, जिनकी कुल शेयर कैपिटल 2 लाख रुपये से कम होती है।

स्टॉक परफॉर्मेंस

कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर अपर सर्किट सीमा से बाहर आ गया और 17.04 फीसदी की तेजी के साथ 53.92 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस शेयर का पिछले 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर 79.05 रुपये है और फिलहाल यह इस स्तर से करीब 32 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें- ₹1.2 लाख करोड़ के शेयर बिकने के लिए तैयार, इन 20 शेयरों में इस महीने मच सकती है बड़ी हलचल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

First Published: May 05, 2025 6:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।