Published on 12/07/2025 02:55 PM
Pharma Stocks: वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मा के लिए वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2026 की पहली तिमाही धमाकेदार रही। कंपनी ने जून तिमाही में करीब ₹300 करोड़ के सात एक्सपोर्ट-सोर्सिंग ऑर्डर्स पूरे किए। एक्सपोर्ट-सोर्सिंग ऑर्डर्स का मतलब देश के बाहर किसी एक देश से दूसरे देश में प्रोडक्ट्स की सप्लाई करना है। कंपनी ने इसकी जानकारी मंगलवार 8 जुलाई 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग में दी थी। इसके शेयरों की बात करें तो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी कि 11 जुलाई को बीएसई पर यह ₹12.92 (Welcure Drugs & Pharma Share Price) पर बंद हुआ था। इसका फुल मार्केट कैप ₹145.37 करोड़ है।
Welcure Drugs की कितनी हुई कमाई?
वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि जून तिमाही में इसमें करीब ₹300 करोड़ के साथ एक्सपोर्ट-सोर्सिंग ऑर्डर्स पूरे कर दिए। यह फीस पर आधारित सर्विसेज थी। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इनमें कंपनी ने अकले ही प्रोक्यूरमेंट एजेंट के तौर पर काम किया और ₹299.91 करोड़ के ऑर्डर पर इसे 5% का फिक्स्ड कमीशन मिला और सामानों की लागत सीधे खरीदारों ने चुकाई। ये सभी ऑर्डर्स ₹42.80-₹42.80 करोड़ के थे।
कैसी ही कारोबारी सेहत?
वेलक्योर ड्रग्स का फोकस डेट-फ्री यानी कर्ज-मुक्त कैपिटल स्ट्रक्चर को बनाए रखते हुए फीस वाले एक्सपोर्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर है। पिछले ही महीने कंपनी को ₹85.6 करोड़ के दो एक्सपोर्ट-सोर्सिंग ऑर्डर्स मिले थे। इसके अलावा थाईलैंड की फॉर्च्यून सागरइंपेक्स कंपनी से भी इसे ₹517 करोड़ का ग्लोबल सोर्सिंग ऑर्डर मिला था। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹88.38 लाख से उछलकर ₹21.21 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी ₹4.15 लाख से रॉकेट की स्पीड से बढ़कर ₹2.54 करोड़ पर पहुंच गया। वर्ष 1992 में बनी यह कंपनी फार्मा प्रोडक्ट्स बनाती है।
अब शेयरों की बात करें तो वेलक्योर ड्रग्स के शेयर पिछले साल 12 जुलाई 2024 को ₹6.32 पर थे जोकि इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह 151.42% उछलकर पिछले महीने 23 जून 2025 को ₹15.89 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह 18.69% डाउनसाइड है लेकिन एक साल के निचले स्तर से अभी भी यह 104.43% अपसाइड है। ध्यान दें कि वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मा के शेयरों की चाल पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है। इसे एन्हेंस्ड सर्विलांस मेजर (ESM) के पहले स्टेज में रखा गया है।
Avenue Supermarts Shares: D-Mart के कमजोर नतीजे पर क्या करें निवेशक? शेयर बेच दें या आएगी रैली?
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।Tags: #share marketsFirst Published: Jul 12, 2025 2:53 PMहिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।