News Image
Money Control

Share Market Rise: शेयर बाजार में इन 3 वजहों से शानदार तेजी, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 25050 के पार

Published on 21/07/2025 02:48 PM

Share Markets: भारतीय शेयर बाजारों ने आज 21 जुलाई को कमजोर शुरुआत के बाद शानदार वापसी की। बीएसई सेंसेक्स जहां 400 अंकों तक उछल गया। वहीं निफ्टी एक बार फिर 25,050 के ऊपर निकल गया। इस तेजी में ICICI Bank, HDFC Bank जैसे दिग्गज बैंकिंग शेयरों ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की वापसी ने भी मार्केट के सेंटीमेंट को मजबूत किया है।

सेंसेक्स ने शुरुआत हरे निशान में थी, लेकिन जल्द ही यह 148.68 अंक गिरकर 81,609.05 तक आ गया। वहीं, निफ्टी भी 67.55 अंक गिरकर 24,900.85 पर पहुंच गया। हालांकि 11 बजे तक बाजार में तेजी लौट आई। सेंसेक्स 378.59 अंक या 0.46% बढ़कर 82,136.32 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी 98 अंक या 0.39% की तेजी के साथ 25,066.40 पर पहुंच गया।

ICICI बैंक, HDFC बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयरों में 2-3% तक की बढ़त देखी गई। शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 3 बड़ी वजहें रहीं-

1. बैंकिंग शेयरों में तेजी

शेयर बाजार में आज की तेजी की अगुआई बैंकिंग शेयरों ने की। ICICI बैंक और HDFC बैंक के जून तिमाही के अच्छे नतीजों के चलते पूरे बैकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी देखने को मिली। ICICI Bank के शेयरों में 3% की तेजी देखने को मिली। बैंक ने जून तिमाही में ₹13,558 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 15.9% की बढ़त है। HDFC Bank के शेयरों ने भी 2% से ज्यादा की बढ़त दिखाई, हालांकि बैंक का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 1.31% गिरकर ₹16,258 करोड़ रहा।

2. विदेशी निवेशकों की ओर से खरीदारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को शेयर बाजार में 374.74 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। विदेशी निवेशकों की इस खरीदारी से मार्केट का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है।

3. मजबूत ग्लोबल संकेत

भारतीय शेयर बाजार के खुलने से पहले सुबह के कारोबार में अधिकतर एशियाई शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स बढ़ते में थे। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स भी अमेरिकी शेयर मार्केट के मजबूती के साथ खुलने का संकेत दे रहे थे।

एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट, आनंद जेम्स का मानना है कि अगर निफ्टी 25,030 के स्तर से नीचे रहता है तो इसकी कमजोरी बनी रह सकती है। उन्होंने आगे कहा कि 25,120 से ऊपर जाने पर शॉर्ट कवरिंग हो सकती है। वहीं नीचे की ओर, 24,920 का स्तर टूटने पर 24,000 फिर से फोकस में आ सकता है। हालांकि इससे पहले 24,800 और 24,450 पर इसे सपोर्ट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- टाटा कैपिटल ने IPO के जमा कराया अपडेटेड आवेदन, टाटा इनवेस्टमेंट के शेयरों में 6% की उछाल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Jul 21, 2025 2:48 PMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।