News Image
Money Control

Share Market Today: सेंसेक्स 329 अंक उछला, निफ्टी 24,950 के पार, निवेशकों ने ₹1.34 लाख करोड़ कमाए

Published on 25/08/2025 04:19 PM

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 25 अगस्त को हरे निशान में बंद हुए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेत ने ग्लोबल लेवल पर निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 329.06 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 81,635.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 97.65 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 24,967.75 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे अधिक तेजी आईटी शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.3 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मेटल क्रमश: 0.78 फीसदी और 0.69 फीसदी बढ़कर बंद हुए। हालांकि दूसरी ओर मीडिया, FMCG और एनर्जी शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

निवेशकों ने ₹1.34 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 22 अगस्त को बढ़कर 454.99 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 21 अगस्त को 453.65 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.34 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में 3.03 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टीसीएस (TCS), एचसीएल टेक (HCL Tech), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर 2.85 फीसदी से लेकर 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) का शेयर 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एशियन पेंट्स (Asian Paints), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,239 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,386 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,947 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,239 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 200 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 164 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 84 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 25, 2025 4:19 PMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।