Published on 11/06/2025 04:09 PM
Share Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार 11 जून को हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 123 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी 25,100 के ऊपर बना हुआ है। कारोबार के दौरान आज बाजार में ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली, जिसके कारण तेजी सीमित रही। आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी देखने को मिली, जिससे इंडेक्स को हरे निशान में बंद होने में सफलता मिली। हालांकि FMCG और सरकारी बैंकों में बिकवाली से सेटीमेंट दबाव में रहा। ब्रॉडर मार्केट में पूरे दिन उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त देखने को मिली।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स करीब 123.42 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 82,515.14 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 37.15 अंक या 0.15% की छलांग लगाकर 25,141.40 के स्तर पर पहुंच गया।
निवेशकों ने ₹12,000 करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 11 जून को बढ़कर 455.53 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 10 जून को 455.41 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 12,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 12,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में 3.22 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इंफोसिस (Infosys), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) के शेयर 0.70 फीसदी से लेकर 2.16 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी पावर ग्रिड (Power Grid) का शेयर 1.89 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), नेस्ले इंडिया (Nestle India) और एचडीफएसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में 0.83 फीसदी से लेकर 1.24% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,233 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,180 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,233 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,813 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 134 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 122 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 36 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
यह भी पढ़ें- IEX Share News: आईईएक्स के शेयर क्रैश, अचानक 10% टूटा भाव, इस डर से निवेशकों में लगी बेचने की होड़
Tags: #share markets
First Published: Jun 11, 2025 4:09 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।