News Image
Money Control

Share Markets: सेंसेक्स 295 अंक उछला, निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड... निवेशकों ने एक दिन में ₹4.78 लाख करोड़ कमाए

Published on 05/05/2025 04:08 PM

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 5 मई को शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स ने 295 अंकों की छलांग लगाई। वहीं निफ्टी इस साल के अपने 24,461 सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुए। विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार खरीदारी और क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट से मार्केंट का सेंटीमेंट हाई दिखा। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 4.78 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। शेयर बाजार में आज की यह तेजी चौतरफा थी। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.45 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.23 फीसदी उछलकर बंद हुआ। बैंकिंग को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। सबसे अधिक तेजी ऑटो और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 294.85 अंक या 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 80,796.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 114.45 अंक या 0.47% फीसदी बढ़कर 24,461.15 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹4.78 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 5 मई को बढ़कर 427.59 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 2 मई को 422.81 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.78 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.78 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में 6.29 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), इटर्नल (Eternal) और आईटीसी (ITC) के शेयर 1.87 फीसदी से लेकर 3.73 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 10 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank) का शेयर 4.57 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), टाइटन (Titan) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में 0.5 फीसदी से लेकर 1.26% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,563 शेयर बढ़त के साथ बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,202 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,563 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,460 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 179 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 78 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 63 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- मई में 11 लाख करोड़ से ज्यादा शेयरों का लॉक-इन होगा खत्म, जानिए इनमें कौन से शेयर हैं शामिल

First Published: May 05, 2025 4:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।