News Image
Money Control

Share Markets: शेयर बाजार की इन 6 कारणों से जोरदार वापसी, सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 500 अंक उछला

Published on 18/12/2025 01:58 PM

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों ने आज 18 दिसंबर शुरुआती गिरावट के बाद मजबूती के साथ वापसी की। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 500 अंकों तक उछल गया। वहीं निफ्टी भी 25,900 के पास पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की वापसी और निचले स्तरों पर वैल्यू बाइंग से निवेशकों के सेंटीमेंट बेहतर हुआ है।

दोपहर करीब 12:30 बजे, सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से लगभग 500 अंक की रिकवरी के साथ 147.05 अंक या 0.17% की तेजी लेकर 84,706.70 पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी भी 25,900 के करीब पहुंचते हुए 25,883.25 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

हालांकि इससे पहले कारोबार के दौरान, सेंसेक्स एक समय 321.22 अंक या 0.37% टूटकर 84,238.43 के दिन के निचले स्तर तक फिसल गया था। निफ्टी भी 25,726.30 तक गिरा था, यानी इसमें 92.25 अंक या 0.35% की गिरावट देखने को मिली थी।

शेयर बाजार में आज की इस रिकवरी के पीछे 6 बड़े कारण रहे-

1. निचले स्तरों पर वैल्यू खरीदारी

सोमवार से बुधवार तक लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद निवेशकों ने शेयरों में खरीदारी शुरू की। हालिया करेक्शन के चलते कई शेयर आकर्षक स्तरों पर आ गए, जिससे निवेशकों ने सस्ते दामों पर खरीदारी (बर्गेन हंटिंग) का मौका देखा और बाजार में नई खरीदारी देखने को मिली।

2. FIIs की वापसी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने लगातार 14 दिनों तक शेयर बेचने के बाद बुधवार को खरीदारी की। FIIs ने ₹1,171 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी ₹768 करोड़ की नेट खरीदारी कर बाजार को समर्थन दिया। इसके शेयर मार्केट के सेंटीमेंट को मजबूती मिली।

3. AI शेयरों से शिफ्ट, भारत को फायदा

अमेरिकी शेयर मार्केट में AI से जुड़े टेक शेयरों में आई कमजोरी का भारतीय बाजारों पर पॉजिटिव असर पड़ा। AI स्टॉक्स के ऊंचे वैल्यूएशन से जुड़ी चिंता के बीच S&P 500 और नैस्डैक तीन हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए। S&P 500 में 1.2 फीसदी और नैस्डैक में 1.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। Oracle, Nvidia और Broadcom जैसे दिग्गज टेक शेयरों में तेज गिरावट आई।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि अमेरिकी बाजार में AI से जुड़े ट्रेड कमजोर पड़ते दिख रहे हैं। यह रुझान 2026 की शुरुआत तक जारी रह सकता है, जिससे भारत जैसे नॉन-AI मार्केट्स को फायदा मिलने की संभावना है।

4. रुपये में मजबूती

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी गुरुवार को संभलता नजर आया।विदेशी निवेशकों से नए फंड आने के चलते रुपये को सपोर्ट मिला। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 90.35 पर खुला, फिर 90.32 तक मजबूत हुआ और शुरुआती कारोबार में 90.38 के स्तर को भी छू गया।

HDFC सिक्योरिटीज में प्राइम रिसर्च के हेड देवर्ष वकील ने कहा, “रुपये ने पांच दिन से लगातार जारी गिरावट का सिलसिला तोड़ा है। इस तेजी की मुख्य वजह केंद्रीय बैंक के संभावित हस्तक्षेप को माना जा रहा है।”

5. कम वोलैटिलिटी से बढ़ा भरोसा

शेयर बाजार में मौजूद डर का संकेत देने वाला इंडेक्स, इंडिया VIX अपने कॉर्ड निचले स्तरों के आसपास बना हुआ है। कम VIX का मतलब है कि निवेशक निकट भविष्य में तेज उतार-चढ़ाव की आशंका कम देख रहे हैं, जिससे बाजार को स्थिरता मिलती है। कारोबार के दौरान इंडिया VIX 0.3 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 9.87 पर लगभग सपाट कारोबार कर रहा था।

6. IT शेयरों में खरीदारी

आईटी सेक्टर ने भी बाजार को सहारा दिया। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में 0.7 फीसदी की तेजी आई। कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टेक सर्विसेज कंपनी बनने की रणनीति पेश की है। इसके चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स भी आज 0.4 फीसदी तक चढ़ गया।

टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स के मुताबिक, निफ्टी इस हफ्ते के ऊपरी स्तर से करीब 1 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है और पिछले शुक्रवार के निचले स्तरों पर आ गया है। उन्होंने कहा कि यहां से निफ्टी में थोड़ी तेजी देखने को मिल सकती है और यह पहले 25,980 के स्तर तक जा सकता है। लेकिन अगर निफ्टी 25,850 के ऊपर टिक नहीं पाया, तो इसमें और गिरावट आ सकती है। ऐसे में निफ्टी 25,650 से 25,300 या फिर 25,130 तक भी फिसल सकता है। इससे निकट भविष्य में गिरावट का रुझान भी साफ हो सकता है।

यह भी पढ़ें- MCX Shares: 5 छोटे टुकड़ों में बंट जाएगा यह महंगा शेयर, 2 जनवरी को रिकॉर्ड डेट, जानिए डिटेल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।