News Image
Money Control

शेयर बाजार पर नहीं दिखा 'ऑपरेशन सिंदूर' का असर, सेंसेक्स 105 अंक बढ़ा, निवेशकों ने ₹2.21 लाख करोड़ कमाए

Published on 07/05/2025 04:18 PM

Share Market Today: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद, भारतीय शेयर बाजारों पर बुधवार 7 मई को हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में 106 अंकों का उछाल आया। वहीं निफ्टी फिर से 24,400 के ऊपर पहुंच गया। ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के अंदर आंतकी ठिकानों पर किए गए जवाबी हमले के बाद शुरुआती कारोबार में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली थी। लेकिन बाद में बाजार संभल गया। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में अच्छी तेजी रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों 1.36 फीसदी उछलकर बंद हुए। इसके चलते निवेशकों का आज करीब ₹2.21 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ। सबसे अधिक तेजी ऑटो, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में देखने को मिली।

निवेशकों ने ₹2.21 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 7 मई को बढ़कर 423.52 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 6 मई को 421.31 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.21 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में 5.05 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), इटर्नल (Eternal), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 1.41 फीसदी से लेकर 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 12 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी एशियन पेंट (Asian Paint) का शेयर 3.53 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं सन फार्मा (Sun Pharma), आईटीसी (ITC), एचसीएल टेक (HCL Tech) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में 1.02 फीसदी से लेकर 1.95% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

3,151 शेयर गिरावट के साथ बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,046 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,203 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,685 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 158 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 61 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 138 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: स्टॉक मार्केट किसी भी दिशा में जा सकता है, ऐसे में इनवेस्टर्स को क्या करना चाहिए

Tags: #share markets

First Published: May 07, 2025 4:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।