News Image
Money Control

Star Health के शेयर में दिख सकती है 26% तक तेजी! YES Securities ने दी 'बाय' रेटिंग

Published on 02/05/2025 06:25 PM

Star Health Insurance Stock Price: स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में आगे लगभग 26 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। ऐसी उम्मीद यस सिक्योरिटीज के टारगेट प्राइस से मिली है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए 475 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। यह बीएसई पर 2 मई को शेयर के बंद भाव 377.50 रुपये से लगभग 26 प्रतिशत ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने अपने रिसर्च नोट में कहा है कि स्टार हेल्थ के मामले में क्लेम्स रेशियो 69.2 प्रतिशत रहा, जो साल दर साल आधार पर 511 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा है। लेकिन तिमाही आधार पर 220 बेसिस पॉइंट्स कम है। वित्त वर्ष 2024-25 में क्लेम्स रेशियो 70.3 प्रतिशत रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 66.5 प्रतिशत था।

ब्रोकरेज ने ऐसे ही कई फैक्टर्स के बेसिस पर स्टार हेल्थ के शेयर के लिए अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए 475 रुपये प्रति शेयर का नया टारगेट प्राइस दिया है।

मार्च तिमाही में मुनाफा 99 प्रतिशत से ज्यादा घटा

Star Health and Allied Insurance Company का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 99.64 प्रतिशत घटकर 51 लाख रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 142.32 करोड़ रुपये था। खर्च एक साल पहले से 16.8 प्रतिशत बढ़कर 4,073.49 करोड़ रुपये के हो गए, जो मार्च 2024 तिमाही में 3,487.17 करोड़ रुपये के थे। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 787 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।

Marico Q4 Results: पैराशूट ऑयल बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 8% बढ़ा, ₹7 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान

1 महीने में शेयर 10 प्रतिशत चढ़ा

स्टार हेल्थ का मार्केट कैप 22100 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर साल 2025 में अभी तक 21 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं केवल 1 महीने में लगभग 10 प्रतिशत चढ़ा है। एक सप्ताह में 5 प्रतिशत टूटा है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 57.67 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।