News Image
Money Control

Stock Market: भारत-पाक जंग के बीच डिफेंस शेयरों पर रखें फोकस, एलएंडटी, पिडिलाइट बन सकते है आज के बिग स्टॉक

Published on 09/05/2025 08:43 AM

भारत और पाकिस्तान की जंग के बीच गिफ्ट निफ्टी में करीब 250 प्वाइंट का दबाव देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी संकेत दे रहा है कि आज बाजार गिरावट के साथ खुल सकते हैं। बता दें कि भारत-पाक तनाव से कल बाजार में काफी प्रेशर दिखा। आखिरी घंटे में बाजार में बिकवाली हावी रही। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% तक फिसल कर बंद हुए। सेंसेक्स 412 प्वाइंट गिरा, तो वहीं निफ्टी 141 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। ऐसे में आज बाजार की चाल कैसी रहेगी इसपर ध्यान देने की जरुरत है। हालांकि हालांकि इस तनाव भरे माहौल में भी हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में L&T (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि चौथी तिमाही में L&T के नतीजे अच्छे रहे। आज इस स्टॉक पर फोकस बना रहना चाहिए। मुनाफा 25% तो रेवेन्यू 11% बढ़ा है। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के शानदार गाइडेंस दिए है। वित्त वर्ष 2026 के लिए रेवेन्यू में 16% और ऑर्डर फ्लो में 10% ग्रोथ का गाइ़डेंस दिया है।

फोकस में पिडिलाइट (Green)

चौथी तिमाही के नतीजे बेहद अच्छे है। मुनाफा 41% बढ़कर 427 करोड़ रुपये पर पहुंचा। सालाना आधार पर मार्जिन में भी बढ़त दिखी है। अनुज सिंघल ने कहा कि क्रूड में नरमी की स्थिति में एशियन पेंट से बेहतर रहा। पिडिलाइट की अभी तक तकरीबन मोनोपॉली है।

फोकस में डिफेंस शेयर (GREEN)

HAL, BEL, मजगांव डॉक, BDL पर नजर रखें। भारत-पाक जंग के मद्देनजर डिफेंस पर फोकस रखें। भारत अपनी डिफेंस क्षमता और मजबूत करेगा। तीनों सेनाओं को और मजबूत करने की कोशिश है। डिफेंस में आत्मनिर्भरता बढ़ाने पर सरकार का फोकस करेगा।

Stock Market Strategy: निवेशकों के लिए वॉर हमेशा खरीदारी का होती है मौका, अनुज सिंघल से जानें अब क्या होनी चाहिए बाजार में आपकी स्ट्रैटेजी

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Tags: #share markets

First Published: May 09, 2025 8:42 AM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।