Published on 19/05/2025 10:37 AM
StocK Market: बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 25000 के ऊपर आने में कामयाब है। बैंक निफ्टी आज OUTPERFORM कर रहा है। हालांकि अमेरिका की रेटिंग डाउनग्रेड ने IT के सेंटिमेंट खराब किए है, लेकिन निफ्टी IT 1% टूटा है। ऐसे में हम आपको बाजार के उन चुनिंदा स्टॉक्स के बारे में बता रहे है जिनपर भरपूर एक्शन देखने को मिल सकता है। आइए डालते है एक नजर।
LIC
अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। पिछले हफ्ते की कैंडल बेहद शानदार रही है। करीब 6 महीने बाद 20 WEMA के पार निकला है। जबकि शेयर 100 WMA भी छूने में कामयाब रहा है। दो सत्रों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। भाव एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। दो दिनों से वायदा में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
ACC
सीमेंट सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। शेयर में रिवर्सल के संकेत मिल रहे है। तीन दिनों से शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। 20 DEMA, 50 DMA के ऊपर बंद हुआ। दो दिनों से वायदा में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
फोकस में Hyundai (GREEN)
नतीजे बाजार के दौरान आए लेकिन एनालिस्ट पॉजिटिव हुए। ज्यादातर ब्रोकरेज ने प्राइस टार्गेट बढ़ाए हैं। CLSA ने 2155 तो नोमुरा ने 2291 के टार्गेट दिए है। कंपनी की कॉनकॉल काफी पॉजिटिव रही है। घरेलू ग्रोथ इंडिस्ट्री के हिसाब से ही रहने की उम्मीद है। FY26 में 7% से 8% एक्सपोर्ट वॉल्यूम संभवहै। डबल डिजिट EBITDA मार्जिन कायम रखने का भरोसा है। बैटरी पैक असेंबली और बैटरी सेल्स के लोकलाइजेशन से मार्जिन को सपोर्ट मिला है। Creta EV के मार्जिन पर असर से मुनाफे पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। FY30 तक 26 नए प्रोडक्ट लॉन्ग होंगे, इनमें से 6 EV होंगे।
फोकस में डिवीज लैब (GREEN)
Q4 नतीजे बेहद मजबूत है, लेकिन भाव सर्वोच्च के शिखर के करीब पहुंचा है। मुनाफा 23% बढ़ा है । अगर बड़ा गैप-अप हो तो पीछा ना करें। उन लोगों को फायदा होगा, जिन्होंने गिरावट में खरीदारी की थी।
फोकस में NCC (GREEN)
कंपनी की ऑर्डरबुक बेहद मजबूत है। FY25 में कंपनी की ऑर्डरबुक 32,888 करोड़ रुपये पर रही है। इंफ्रा सेक्टर में सबसे बेहतरीन शेयर है। चार्ट पर भी शेयर मजबूत बना हुआ है। करीब 6 महीने बाद 20 WEMA के ऊपर बंद हुआ।
फोकस में जेन टेक (GREEN)
कंपनी के Q4 नतीजे अच्छे रहे। रेवेन्यू 130 फीसदी और EBITDA 174 फीसदी बढ़ा है। मुनाफा 189फीसदी बढ़ा। कंपनी ने गाइडेंस से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। रेवेन्यू गाइडेंस से 900 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 35% ज्यादा है।
Stock Market Strategy: पिछले पूरे हफ्ते Bulls ने Bears को धोया,अनुज सिंघल से जानें अब इंडेक्स में क्या होनी चाहिए रणनीति
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Tags: #share markets
First Published: May 19, 2025 10:34 AM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।