News Image
Money Control

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

Published on 17/06/2025 07:54 AM

Stock Market Live Update: डॉनल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया TRUTH में बयान के बाद ग्लोबल बाजारों से संकेत कमजोर होने शुरू किया। डाओ फ्यूचर्स करीब 200 प्वाइंट नीचे फिसला। गिफ्ट निफ्टी ने भी बढ़त गंवाई। क्रूड 70 तक फिसलने के बाद एक बार फिर 74 के करीब पहुंचा है। इधर कल अमेरिकी बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव बना। इस बीच BIOCON का 4,500 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च हुआ। साढ़े 9% डिस्काउंट पर करीब

Stock Market Live Update: ICICI प्रू MF ने खरीदे एशियन पेंट के शेयर

ICICI प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड ने ब्लॉक डील में एशियन पेंट के 85 लाख शेयर खरीदे। कल RIL ने शेयर बेचे थे । वहीं आज विशाल मेगा मार्ट में 10% की बड़ी ब्लॉक डील संभव है। करीब 12% डिस्काउंट के साथ 110 रुपये प्रति शेयर पर सौदा संभव है।

Stock Market Live Update: BIOCON का 4,500 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च हुआ

BIOCON का 4,500 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च हुआ। साढ़े 9% डिस्काउंट पर करीब 323 रुपए प्रति शेयर इंडिकेटिव प्राइस तय किया।

Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है ग्लोबल संकेत

डॉनल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया TRUTH में बयान के बाद ग्लोबल बाजारों से संकेत कमजोर होने शुरू किया। डाओ फ्यूचर्स करीब 200 प्वाइंट नीचे फिसला। गिफ्ट निफ्टी ने भी बढ़त गंवाई। क्रूड 70 तक फिसलने के बाद एक बार फिर 74 के करीब पहुंचा है। इधर कल अमेरिकी बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव बना। इस बीच BIOCON का 4,500 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च हुआ। साढ़े 9% डिस्काउंट पर करीब 323 रुपए प्रति शेयर इंडिकेटिव प्राइस तय किया। इस बीच ईरान-इजरायल तनाव और बढ़ने के संकेत मिल रहे है। ट्रंप ने आम लोगों को फौरन तेहरान खाली करने को कहा। G7 समिट छोड़कर अमेरिका के लिए निकले। कहा- ईरान के पास न्यूक्लियर हथियार नहीं होने चाहिए । ईरान आम जन की रक्षा के लिए डील साइन करे।

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।