News Image
Money Control

Stock Market Strategy: इंट्राडे और पोजीशनल दोनों तरह के ट्रेड दे रहा बाजार, अनुज सिंघल से जानें आज इंडेक्स में क्या हो निवेश स्ट्रैटेजी

Published on 12/06/2025 09:02 AM

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

IT Vs बैंक – किसका दबदबा? दो दिन से कहानी है IT की मजबूती और बैंक निफ्टी की कमजोरी की है। CNBC-आवाज़ पर 2 दिनों से IT पर पॉजिटिव नजरिया लिया गया है। लेकिन पोजीशनली अभी भी बैंक निफ्टी बेहतर है। बैंक निफ्टी थोड़ा सुस्त रहा है, लेकिन लीडर अभी भी वही है। निफ्टी IT की मजबूती ने निफ्टी को अभी भी रेंज के ऊपरी छोर में रखा है। निफ्टी ने कल Higher High और Higher Low बनाया है। इंट्राडे में दोनों तरफ ट्रेड और पोजीशनल लॉन्ग काम कर रहा है। कल भी 25,200 के फेल होने पर इंट्राडे शॉर्ट ट्रेड मिली। पोजीशनली हम अभी भी लॉन्ग हैं, SL बरकरार है। जब तक 25,000-25,050 के ऊपर बंद हो रहे हैं, लॉन्ग बरकरार है।

बाजार: आज के संकेत

अमेरिका-चीन डील हुई लेकिन सफाई की कमी है। अमेरिका 55% टैरिफ लगाएगा और चीन 10% हजम नहीं हुआ। डॉनल्ड ट्रंप की हर बात में पहले श्रेय लेने की आदत है । अभी उन्होंने truth social पर लिखा है लेकिन चीन ने पुष्टि नहीं की है। ब्रेंट क्रूड में जबरदस्त उछाल, $70 के करीब है। आज भी शायद IT आउटपरफॉर्म करे। FIIs की बिकवाली लौटी है लेकिन F&O में कवरिंग है। निफ्टी अभी भी एक रेंज में ही है, लेकिन रेंज शिफ्ट हुई है। पहले ये रेंज 24,400-24,800 की थी, अब 24,800-25,200 की है। अगर ये रेंज टूटी तो शायद अगली रेंज 25,200-25,600 बन जाए। एक अच्छी बात ये है कि पुराने टॉप अब नया बॉटम बन रहे हैं। चुनिंदा शेयरों में अभी भी शानदार तेजी है। कल भले ही मिडकैप इंडेक्स गिरा लेकिन एडवांस/डिक्लाइन पॉजिटिव था।

फिर क्या हो रणनीति?

बाजार के पास फिलहाल बड़ा ब्रेकआउट देने के लिए कोई बड़ा ट्रिगर नहीं है । ऊंचाई पर FIIs अपना हाथ खींच लेते हैं। ऊंचाई पर प्रोमोटर्स भी माल छोड़ने आ रहे हैं, लेकिन निचले स्तरों पर DIIs और रिटेल कैश लेकर खड़ा है। ऐसे में कुछ और दिन शायद रेंज में ही रहना पड़े। जो देखो उसी का ट्रेड करो, ना कि जो सोच रहे हैं। ये बाजार इंट्राडे और पोजीशनल दोनों तरह के ट्रेड दे रहा है। हर दिन बाजार आपको ट्रेड करने के लिए एक थीम दे रहा है । उसी थीम में ट्रेड करो और इंट्राडे में ही मुनाफा भी बांध लो। निफ्टी और बैंक निफ्टी को सपोर्ट के पास खरीदें और रजिस्टेंस पर बेचें, जब तक बाजार आपको बाहर नहीं कर दे पोजीशनली लॉन्ग रहें। सेक्टर रोटेशन पिछले कुछ दिनों का सबसे बड़ी थीम है। कभी डिफेंस चला, कभी कैपिटल मार्केट शेयर चले तो कभी इंश्योरेंस कंपनियां। कभी NBFCs, कभी रेलवे और कभी ऑटो शेयर दौड़े।

निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 24,950-25,050 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 25,800-25,850 (पिछला रजिस्टेंस) पर है। खरीदारी का जोन 25,050-25,100 परहै इसके लिए 24,950 पर है। पहला रजिस्टेंस 25,200-25,250 (ऑप्शन जोन) पर है। 25,250 के ऊपर 25,400 तक काई रजिस्टेंस नहीं पर है। 25,200-25,250 रिजेक्ट हुआ तो बेचें, SL: 25,275 पर लगाए।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 56,000-56,200 (10 DEMA)पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,750-55,800 (20 DEMA) परहै। 56,200 तक की हर गिरावट को खरीदें, स्टॉपलस 56,000 पर लगाए। पहला रजिस्टेंस 56,700-56,800 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,000-57,100 पर है। 56,800 रिजेक्ट हुआ तो बेचें, स्टॉपलॉस 57,000 पर लगाए।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Tags: #share markets

First Published: Jun 12, 2025 9:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।