Published on 05/05/2025 12:02 PM
Stocks On Broker's Radar: जेएसडब्ल्यू स्टील को मिले 702 करोड़ रुपये की डिमांड नोटिस को Revisionary अथॉरिटी ने खारिज किया। माइंस के डिप्टी डायरेक्टर ने 702 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। मामले को फिर से विचार के लिए ओडिशा सरकार भेजा गया। 4 माइन्स में आयरन ओर माइनिंग उल्लंघन का मामला है। इसके बाद अब सीएलएसए ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं डीमार्ट के प्रॉफिट, रेवेन्यू में 17% की बढ़त देखने को मिली। हालांकि मार्जिन पर दबाव दिखाई दिया। इस पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है। इसके अलावा आज आईओसी का स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गया है। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने किस स्टॉक पर कितना दिया टारगेट प्राइस-
सीएलएसए ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 825 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी BPSL में शुरूआती निवेश क्लेम कर सकती है। कंपनी द्वारा कैपेक्स पर हुए खर्च को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। 30 अप्रैल की क्लोजिंग से 5-9% वैल्युएशन इम्पैक्ट देखने को मिल सकता है। स्टॉक में 2 मई को 6% करेक्शन से लगता है कि काफी हद तक इसका असर दिखाई दे चुका है।
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में खरीदारी का मूड, इन 4 स्टॉक्स में दांव लगाने से होगा तगड़ा मुनाफा
सीएलएसए ने दिग्गज तेल कंपनी आईओसी पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 120 रुपये से बढ़ाकर 135 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मुनाफा अनुमान से काफी बेहतर रहा। इसमें ऊंचे रिफाइनिंग और मार्केटिंग मार्जिन से मुनाफे को बूस्ट मिला है। एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद ऑटो फ्यूल पर शानदार मार्केटिंग मार्जिन नजर आया है। ऊंचे मार्केटिंग मार्जिन से FY26-27 के लिए अनुमान 4-9% बढ़ाया है।
JEFFERIES ON Avnue Supermart
एवन्यू सुपरमार्ट पर जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इसका Q4 मार्जिन का 6.8% तक गिरना बड़ी निगेटिव बात है। कंपिटीशन में तेज बढ़ोतरी से मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है। इन्होंने FY26-27 के लिए इसका EPS अनुमान 4-7% घटाया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर होल्ड रेटिंग बनाये रखी है। इसका टारगेट 4225 रुपये से घटाकर 4100 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
First Published: May 05, 2025 12:02 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।