News Image
Money Control

Stocks to Watch: 18 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Published on 17/12/2025 08:56 PM

Stocks to Watch: घरेलू शेयर बाजार में 18 दिसंबर को कई स्टॉक्स निवेशकों के फोकस में रहने वाले हैं। सेबी के रेगुलेटरी फैसलों, बड़े ऑर्डर्स, बोर्ड लेवल बदलाव और फंड जुटाने जैसे अहम डेवलपमेंट्स के चलते इन शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है। बाजार की नजर गुरुवार के कारोबारी सत्र में AMC, बैंकिंग, IT, पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों पर रहेगी।

AMC Stocks

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड से जुड़े टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER) फ्रेमवर्क में बदलाव के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इस फैसले का असर मोतीलाल ओसवाल, HDFC AMC, Nippon Life AMC, Aditya Birla Sun Life AMC और UTI AMC जैसे स्टॉक्स पर दिख सकता है।

HCLTech

HCLTech ने बताया कि उसे नीदरलैंड्स के चौथे सबसे बड़े रिटेल बैंक ASN Bank ने अपना स्ट्रैटेजिक पार्टनर चुना है। यह साझेदारी ASN Bank की नई रणनीति ‘Simplify and Grow’ के तहत की गई है, जिसके जरिए बैंक अपने IT आर्किटेक्चर को मॉडर्न और स्टैंडर्डाइज करना चाहता है।

Axis Bank

Google Pay और Axis Bank के साथ मिलकर RuPay नेटवर्क पर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इसे सीधे यूजर्स के UPI अकाउंट से जोड़ा जा सकता है। इस कार्ड की खास बात यह है कि हर ट्रांजैक्शन पर कैशबैक या रिवॉर्ड तुरंत मिलते हैं, जिन्हें अगली ही पेमेंट में इस्तेमाल किया जा सकता है।

NTPC Green Energy Ltd

NTPC Green Energy Ltd ने गुजरात के खावड़ा सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट में 37.925 मेगावाट सोलर कैपेसिटी का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह 300 मेगावाट खावड़ा सोलर प्रोजेक्ट का पांचवां पार्ट है, जो 450 मेगावाट हाइब्रिड ट्रांचे-V प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

Bank of Baroda

Bank of Baroda ने ONGC Videsh Limited की सब्सिडियरी OVL Overseas IFSC Limited के लिए 500 मिलियन डॉलर के पांच साल के फॉरेन करेंसी टर्म लोन को अंडरराइट किया है। यह लोन GIFT City में रजिस्टर्ड इकाई के लिए दिया गया है, जिसमें बैंक ने सोल मेंडेटेड लीड अरेंजर की भूमिका निभाई।

KPI Green Energy Ltd

KPI Green Energy Ltd ने बोत्सवाना सरकार के साथ बड़े स्तर पर रिन्यूएबल एनर्जी जनरेशन, एनर्जी स्टोरेज और ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए MoU साइन किया है। इस समझौते के तहत रिन्यूएबल एनर्जी और ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग, डेवलपमेंट और इम्प्लीमेंटेशन पर काम किया जाएगा।

One MobiKwik Systems Ltd

One MobiKwik Systems Ltd ने नवदीप सिंह सूरी को बोर्ड का नया चेयरपर्सन नियुक्त करने का ऐलान किया है। सूरी 2021 से कंपनी के साथ इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हुए हैं और अब वह उपासना टाकू की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

Titagarh Rail Systems Ltd

Titagarh Rail Systems Ltd को रेल मंत्रालय से 62 रेल बोर्न मेंटेनेंस व्हीकल्स (RBMV) की डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है। GST सहित इस ऑर्डर की कुल वैल्यू ₹273.24 करोड़ है। इस कॉन्ट्रैक्ट में इंडियन रेलवे के कर्मचारियों की ट्रेनिंग के साथ सर्विसिंग और ब्रेकडाउन मेंटेनेंस भी शामिल है।

GMR Power and Urban Infra Ltd

GMR Power and Urban Infra Ltd के बोर्ड ने प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए ₹1,200 करोड़ तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी ₹800 करोड़ जुटाने के लिए ₹5 फेस वैल्यू वाले 6.61 करोड़ तक इक्विटी शेयर ₹120.88 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर जारी करेगी। ये शेयर नॉन-प्रमोटर निवेशकों को अलॉट किए जाएंगे।

UltraTech Cement Ltd

UltraTech Cement को गुजरात में स्टेट टैक्स ऑफिसर से GST से जुड़ा एक आदेश मिला है। इसमें ₹25.87 लाख टैक्स, ₹19.62 लाख ब्याज और ₹25.87 लाख जुर्माने की मांग की पुष्टि की गई है। यह मांग ऐसे वेंडर से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने से जुड़ी है, जिसका GST रजिस्ट्रेशन रद्द हो चुका है।

Shriram Finance

Shriram Finance को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डिप्टी कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स की ओर से ₹2.77 करोड़ की GST डिमांड का नोटिस मिला है। यह मामला पूर्ववर्ती Shriram City Union Finance Limited से जुड़ा है। इसमें टैक्स कम भुगतान, रिवर्स चार्ज के तहत GST न चुकाने और अयोग्य ITC लेने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

Antony Waste Handling Cell Ltd

Antony Waste Handling Cell Ltd की सब्सिडियरी AG Enviro Infra Projects Private Ltd को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) से म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन के दो बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। इन दोनों कॉन्ट्रैक्ट्स की कुल वैल्यू करीब ₹1,330 करोड़ है।

SG Finserve Ltd

SG Finserve लिमिटेड को RBI से फैक्टरिंग कारोबार शुरू करने की मंजूरी मिल गई है, जो 17 दिसंबर 2025 को फैक्टरिंग रेगुलेशन एक्ट, 2011 के तहत दी गई। फैक्टरिंग के जरिए कंपनी इनवॉइस के बदले तुरंत कैश फ्लो उपलब्ध करा सकेगी, जिससे उसका बिजनेस मॉडल और रेवेन्यू अवसर मजबूत होंगे।

Stock in Focus: रेलवे कंपनी को रेल मंत्रालय से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 40% टूट चुका है स्टॉक

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।