News Image
Money Control

Stocks to Watch: बुधवार 20 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Published on 19/08/2025 08:48 PM

Stocks to Watch: 20 अगस्त, बुधवार को बाजार में कई प्रमुख स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें GMR Power, IRFC, और GAIL जैसी कंपनियां शामिल हैं। इनसे जुड़े अहम बिजनेस अपडेट सामने आए हैं। आइए जानते हैं उन 11 स्टॉक्स के बारे में, जो बुधवार के कारोबारी सत्र में निवेशको और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

GMR Power

GMR Power and Urban Infra के बोर्ड की बैठक 22 अगस्त को होने जा रही है। बैठक में 3000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

Info Edge

कंपनी ने जानकारी दी है कि चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर चिंतन ठक्कर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह 19 नवंबर 2025 तक कंपनी के साथ बने रहेंगे। इसके अलावा, अंबरीश रघुवंशी को अंतरिम सीएफओ नियुक्त किया गया है।

GIC Housing

GIC Housing Finance Limited के शेयरधारकों ने AGM में ₹2,500 करोड़ तक रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डेबेंचर्स (NCDs) प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जारी करने को मंजूरी दी है। साथ ही, AGM में प्रमोटर कंपनियों के साथ ₹1,000 करोड़ तक के मटीरियल रिलेटेड-पार्टी ट्रांजैक्शन्स को भी हरी झंडी दी गई।

IRFC

सरकारी रेल कंपनी IRFC ने SITCO के साथ मिलकर ₹199.70 करोड़ का टर्म लोन मंजूर किया है। इसका मकसद है सूरत में नया मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) बनाना, जो देश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट होगा। इस प्रोजेक्ट में रेल, मेट्रो, बस और टैक्सी जैसी कई ट्रांसपोर्ट सेवाओं को जोड़कर यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जाएगी।

CCL Products

CCL Products (India) Limited ने Ecoren Energy India Pvt Ltd की सहायक कंपनी Mukkonda Renewables Pvt Ltd में निवेश करने का समझौता किया है। कंपनी ने कुल ₹9.57 करोड़ का निवेश कर 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। इस निवेश से CCL Products को पवन और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में करीब 7.9 मेगावाट क्षमता तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

GAIL (India)

सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों ने बताया कि PNGRB सितंबर की शुरुआत तक GAIL की पाइपलाइनों के संशोधित टैरिफ की घोषणा कर सकता है। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड सितंबर के पहले कुछ दिनों में बैठक कर इस पर निर्णय लेगा।

SML Isuzu

SML Isuzu ने जानकारी दी है कि बोर्ड ने कंपनी का नाम बदलकर SML Mahindra करने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कंपनी की एजीएम 26 सितंबर को आयोजित होगी।

Endurance Tech

Endurance Technologies Limited के बोर्ड ने वलुज प्लांट (Chhatrapati Sambhajinagar, महाराष्ट्र) में ब्रेक सिस्टम उत्पादन बढ़ाने की योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डिस्क ब्रेक सिस्टम और ब्रेक डिस्क की उत्पादन क्षमता बढ़ाई जाएगी।

Route Mobile

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए डिविडेंड के भुगतान के लिए 28 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। रूट मोबाइल का शेयर मंगलवार को 1.53% की बढ़त के साथ 903.45 रुपये पर बंद हुआ।

Crypto Investment: क्रिप्टो में रिस्क और रिटर्न के बीच कैसे बनाएं संतुलन, समझिए एक्सपर्ट से

Gujarat Alkalies and Chemicals

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के लिए घोषित डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर तय की है। वहीं, कंपनी की एजीएम 26 सितंबर को होगी।

Lloyds Metals & Energy

कंपनी ने मंगलवार को बताया कि वह टांड्सी-III और टांड्सी-III एक्सटेंशन कोकिंग कोल माइंस के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है। कंपनी ने यह परियोजना 10.5% प्रीमियम के साथ हासिल की है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 19, 2025 8:48 PMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।