Published on 19/05/2025 08:07 AM
Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में भी आज फीकी रौनक के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 16 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200.15 प्वाइंट्स यानी 0.24% की गिरावट के साथ 82330.59 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.17% यानी 42.30 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 25019.80 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, डीएलएफ, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, सीएमएस इन्फो सिस्टम्स, डोम्स इंडस्ट्रीज, गुजरात गैस, एचईजी, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जेके पेपर, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, एनएलसी इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, फाइजर, पीआई इंडस्ट्रीज, क्वेस कॉर्प, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी और जाइडस वेलनेस आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी
Divis Laboratories Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर डिविस लैब का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 23% उछलकर ₹662 करोड़, रेवेन्यू 12.2% बढ़कर ₹2,585 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹30 के फाइनल डिविडेंड को भी मंजूरी दी है।
Premier Energies Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर प्रीमियर एनर्जीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 167.2% उछलकर ₹277.8 करोड़, रेवेन्यू 43.9% बढ़कर ₹1,620.8 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी ने सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल्स के एलुमिनियम फ्रेम से जुड़े बिजनेस को लेकर नुवोसोल एनर्जी (Nuevosol Energy) के साथ और सोलर वेफर को बनाने और बेचने के लिए सिनो-अमेरिकन सिलिकॉन प्रोडक्ट्स के साथ ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है।
Delhivery Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर डेल्हीवरी ₹68.5 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस से ₹72.6 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट में पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 5.6% बढ़कर ₹2,191.6 करोड़ पर पहुंच गया कंपनी ने को-फाउंडर और चीफ पीपल ऑफिसर सूरज सहरन (Suraj Saharan) को पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है।
Zen Technologies Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर जेन टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 189.2% उछलकर ₹101 करोड़ और रेवेन्यू 129.8% बढ़कर ₹325 करोड़ पर पहुंच गया।
Arvind Fashions Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर अरविंद फैशंस ₹24.3 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट से ₹93.15 करोड़ के घाटे में आ गई। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 8.7% बढ़कर ₹1,189.1 करोड़ पर पहुंच गया।
Galaxy Surfactants Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर गैलेक्सी सुरफैक्टैंट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 2.1% फिसलकर ₹75.9 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 23.2% बढ़कर ₹1,144.9 करोड़ पर पहुंच गया। अदर इनकम गिरकर ₹23.9 करोड़ से ₹7.75 करोड़ पर आ गई।
KRBL Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर केआरबीएल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 35.2% उछलकर ₹154.2 करोड़ और रेवेन्यू 9.4% बढ़कर ₹1,442.3 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रखें नजर
Dr Reddy's Laboratories
अमेरिका दवा नियामक एफडीए ने न्यूयॉर्क में स्थित डॉ रेड्डीज के एपीआई मिडिलबर्ग फैसिलिटी की जीएमपी (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज) जांच की और दो ऑब्जरवेशंस के साथ एक फॉर्म 483 जारी किया। यह जांच 12-16 मई के बीच हुई थी।
Bharat Electronics
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 7 अप्रैल से ₹572 करोड़ के और ऑर्डर्स मिले हैं। ये ऑर्डर्स इंटीग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम (IDDIS), सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR) और अटैक गेन्स के लिए डेटा कम्यूनिकेशन यूनिट (DCU), जहाजों के लिए एआई-बेस्ड सॉल्यूशंस, सिमुलेटर्स, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, जैमर्स, स्पेयर्स एंड सर्विसेज के लिए मिले हैं।
NBCC (India)
एनबीसीसी (इंडिया) ने ई-नीलामी के जरिए से नोएडा के फेज IV में एस्पायर सिलिकॉन सिटी में 446 रेजिडेंशियल यूनिट्स बेचे हैं। यह बिक्री कुल 1,467.93 करोड़ रुपये में हुई और एनबीसीसी को इसका 1% मार्केटिंग फीस मिलेगा।
JSW Steel
जेएसडब्ल्यू स्टील के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 23 मई की बैठक में लॉन्ग-टर्म फंड्स जुटाने और डिविडेंड बांटने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
Bajaj Auto
बजाज ऑटो की सहायक कंपनी बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी (बीएआईएच बीवी) ने 56.6 करोड़ यूरो (करीब 5,431.08 करोड़ रुपये) के लोन के लिए जेपी मॉर्गन चेज बैंक एनए, डीबीएस बैंक और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स एशिया के साथ लोन एग्रीमेंट किए हैं। यह अनसिक्योर्ड लोन एक साल के लिए है।
PNC Infratech
आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल ने पीएनसी इंफ्राटेक के पक्ष में 12% सालाना ब्याज के साथ 485.28 करोड़ रुपये के ऑर्बिट्रेशन अवार्ड का ऐलान किया है। यह मामला भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के तहत उत्तर प्रदेश में नए फोर-लेन आगरा बाईपास के शेष कार्य के निर्माण के लिए एक ईपीसी प्रोजेक्ट से संबंधित है।
GlaxoSmithKline Pharmaceuticals
ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा के एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में आग लग गई। इससे अस्थायी तौर पर उत्पादन प्रभावित हुआ है। यहां काम फिर से शुरू करने के लिए कंपनी साइट के साथ मिलकर काम कर रही है।
KEC International
आरपीजी ग्रुप की कंपनी केईसी इंटरनेशनल ने भारत में T&D (ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन) प्रोजेक्ट्स के लिए 1,133 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं।
RPP Infra Projects
आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को 154.43 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी को झारखंड के कोडरमा में फैक्ट्री-फिनिश्ड फैब्रिकेटेड बॉयलर स्ट्रक्चर की सप्लाई करना है।
Max Healthcare Institute
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट की सहायक कंपनी क्रॉसले रेमेडीज ने 120 करोड़ रुपये में वैशाली के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बगल में स्थित 4,000 स्क्वेयर मीटर जमीन और उस पर स्थित बिल्डिंग के अधिग्रहण के लिए सेल डीड एग्जीक्यूट किया है। इस रणनीतिक अधिग्रहण से अगले 30 महीनों में वैशाली के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में लगभग 140 बिस्तर बढ़ जाएंगे।
Lumax Auto Technologies
ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ने IACG Holdings LUX SARL से IAC इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल इंडिया में 221 करोड़ रुपये में शेष 25% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। अधिग्रहण के बाद IAC इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल इंडिया कंपनी की 100% मैटेरियल सब्सिडियरी बन जाएगी।
Sun Pharmaceutical Industries
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने अगली पीढ़ी के ब्लू-यू लाइट फोटोडाएनेमिक थेरेपी (PDT) इलुमिनेटर को प्रीमार्केट अप्रूवल दे दिया है। इस नए मॉडल थेरेपी में फ्लोरोसेंट ट्यूब्स की जगह एलईडी (लाइट-एमिटिंग डॉयोड) पैनल्स होगा।
Vodafone Idea
वोडाफोन आइडिया ने 31.2 लाख रुपये में सांगली विंड एनर्जी में 26% हिस्सेदारी हासिल की है। सांगली विंड एनर्जी एक स्पेशल पर्पज वेईकल (एसपीवी) है जिसे कैप्टिव पावर प्लांट के काम के लिए बनाया गया है। अधिग्रहण के बाद सांगली विंड एनर्जी अब वोडाफोन आइडिया की सहयोगी बन गई है।
बल्क डील्स
Bharti Airtel
भारती एयरटेल की प्रमोटर एंटिटी पेस्टल ने कंपनी में 1.16% हिस्सेदारी (7.1 करोड़ शेयर) 1,814.08 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 12,880 करोड़ रुपये में बेच दी है।
Dam Capital Advisors
गजानिया एडवाइजरी एलएलपी ने डैम कैपिटल एडवाइजर्स के 5.5 लाख शेयर 216.70 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे हैं।
IndusInd Bank
रूट वन फंड I एलपी ने इंडसइंड बैंक के 50.38 लाख शेयर 765.68 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं।
JSW Infrastructure
प्रमोटर एंटिटी सज्जन जिंदल फैमिली ट्रस्ट ने जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर में 2% हिस्सेदारी 288.21 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1,210.48 करोड़ रुपये में बेच दी। वहीं सिंगापुर सरकार ने 288.10 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 0.87% हिस्सेदारी हासिल कर ली।
लिस्टिंग
वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के शेयरों की आज एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
F&O ban
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, हिंदुस्तान कॉपर और मणप्पुरम फाइनेंस में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे तो दूसरी तरफ CDSL (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड) एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।
(स्टोरी में अभी और स्टॉक्स जोड़े जा रहे हैं)
Share Market Outlook: इन 10 बातों से तय होगी शेयर बाजार की चाल
स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Tags: #share markets
First Published: May 19, 2025 7:35 AM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।