Published on 12/06/2025 08:23 AM
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले संकेतों के बीच निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली का दबाव दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 123.42 प्वाइंट्स यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 82515.14 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 37.15 प्वाइंट्स यानी 0.15 फीसदी के उछाल के साथ 25141.40 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रखें नजर
CE Info Systems (MapMyIndia)
सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक फोनपे प्राइवेट लिमिटेड सीई इंफो सिस्टम्स में ₹476 करोड़ की 5% इक्विटी हिस्सेदारी बेच सकती है। इसके लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹1,750 रुपये तय किया गया है। मार्च 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक फोनपे की कंपनी में 18.74% हिस्सेदारी है।
Zydus Lifesciences
जाइडस लाइफ़साइंसेज को अंकलेश्वर में अपनी एपीआई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किए गए निरीक्षण के लिए अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से एस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट (EIR) मिला है। एफडीए ने 10-14 मार्च के दौरान इस फैसिलिटी का निरीक्षण किया था, और इस निरीक्षण को नो एक्शन इंडिकेटेड (एनएआई) की कैटेगरी में रखा है। अब जांच बंद हो चुकी है।
Nazara Technologies
एक्साना एस्टेट्स एलएलपी, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी और जूनोमोनेटा फिनसोल ने नजारा टेक्नोलॉजीज के 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों (26% हिस्सेदारी) के अधिग्रहण के लिए प्रति इक्विटी शेयर ₹990 के भाव पर ओपन ऑफर लाया है।
Sterlite Technologies
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज ने अपने अलग हो चुके बिजनेस वर्टिकल ग्लोबल सर्विसेज बिजनेस के जरिए दिलीप बिल्डकॉन के साथ मिलकर बीएसएनएल के साथ ₹2,631.14 करोड़ के टेलीकॉम प्रोजेक्ट के लिए एग्रीमेंट किया है। यह एग्रीमेंट जम्मू और कश्मीर और लद्दाख टेलीकॉम सर्किल्स में भारतनेट के तहत मिडिल-माइल नेटवर्क के डिजाइन, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन, अपग्रेडेशन, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) से जुड़ा है।
HG Infra Engineering
एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग को पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पीएफसी कंसल्टिंग ने ओडिशा में ईस्टर्न रीजन जेनेरेशन स्कीम-I (ERGS-I) के लिए अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने के लिए ट्रांसमिशन सर्विस प्रोवाइडर की भूमिका के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला घोषित किया गया है। प्रोजेक्ट के लिए ट्रांसमिशन शुल्क सालाना ₹43.11 करोड़ तय किया गया है।
Hindustan Copper
हिंदुस्तान कॉपर ने अगले 5-6 वर्षों में ₹2,000 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना का ऐलान किया है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2031 तक खदान क्षमता को 4.35 MTPA से बढ़ाकर 12.20 MTPA करने की योजना बनाई है। इसके अलावा कंपनी ने अपने एक्स्प्लोरेशन बजट में भी बढ़ोतरी की है, जिसके चलते पिछले दो वर्षों में 12.3 करोड़ टन तांबे के अयस्क रिजर्व और रिसोर्सेज जुड़े हैं, और इसे और बढ़ाने की योजना है। कंपनी देश-विदेश में नीलामी में हिस्सा लेकर अपने कॉपर डिपॉजिट्स को बढ़ा रही है।
Angel One
केतन शाह ने व्यक्तिगत कारणों से एंजेल वन के चीफ सेल्स एंड रेवेन्यू ऑफिसर (असिस्टेड बिजनेस), पूर्ण कालिक निदेशक और मैनेजमेंट के अहम पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 18 जुलाई से प्रभावी होगा।
एक्स-डेट
आज एवांटेल, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, जेके लक्ष्मी सीमेंट, टाटा केमिकल्स, ट्रेंट और स्वास्तिक सेफ डिपॉजिट एंड इंवेस्टमेंट्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं एथोज के राइट्स की भी एक्स-डेट है।
F&O Ban
सीडीएसएल, आईईएक्स, इरेडा, आरबीएल बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Tags: #share markets
First Published: Jun 12, 2025 8:23 AM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।