News Image
Money Control

Stocks to Watch: पांच लिस्टिंग्स, Tata Motors और Paytm समेत इन शेयरों पर इंट्रा-डे में रखें नजर

Published on 26/08/2025 08:10 AM

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से कमजोर रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी है तो मार्केट में काफी तेज उठा-पटक के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 26 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 329.06 प्वाइंट्स यानी 0.40% की तेजी के साथ 81,635.91 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 97.65 प्वाइंट्स यानी 0.39% के उछाल के साथ 24,967.75 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो पांच स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

आज श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी, पंजाब कम्युनिकेशंस और केडीजे हॉलिडेस्केप्स एंड रिजॉर्ट्स जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

Sai Life Sciences

सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों से जानकारी मिली है कि टीपीजी एशिया VII एसएफ ब्लॉक डील के जरिए साई लाइफ साइंसेज में अपनी पूरी 14.72% हिस्सेदारी (3.07 करोड़ इक्विटी शेयर) बेच सकती है। यह सौदा करीब ₹2,500 करोड़ का हो सकता है और फ्लोर प्राइस ₹860 प्रति शेयर तय है।

Aditya Birla Capital

आरबीआई ने आदित्य बिड़ला कैपिटल को विशाखा मूल्ये को पांच साल के लिए सीएमडी और राकेश सिंह को 22 जुलाई 2027 तक के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ (एनबीएफसी) बनाने की मंजूरी दी है।

Tata Motors

एनसीएलटी, मुंबई ने टाटा मोटर्स, टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और उनसे जुड़े शेयरहोल्डर्स के बीच कंपोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है।

UCO Bank, Central Bank of India, Punjab & Sind Bank, Indian Overseas Bank

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने चार पीएसयू बैंकों- यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए गोल्डमैन सैक्स को एकमात्र बैंकर नियुक्त किया है।

बल्क डील्स

Tamil Nadu Newsprint and Papers

एलआईसी ने ₹171 प्रति शेयर के भाव पर तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स के 4 लाख शेयर (0.58% हिस्सेदारी) बेचे हैं। जून 2025 तक एलआईसी के पास कंपनी में 1.8% हिस्सेदारी (12.46 लाख शेयर) थी।

Capital Infra Trust

सीआईएम इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट की सीआईएम इन्वेस्टमेंट फंड आईसीएवी ने कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट में ₹79.45 प्रति यूनिट के भाव पर 29.2 लाख यूनिट (कुल आउटस्टैंडिंग यूनिट के 1.06% के बराबर) खरीदी हैं।

लिस्टिंग

आज विक्रम सोलर, पटेल रिटेल, जेम ऐरोमैटिक्स, और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। इसके अलावा एलजीटी बिजनेस कनेक्शंस की बीएसई एसएमई पर भी एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज वेदांता, बजाज स्टील इंडस्ट्रीज, इमामी पेपर मिल्स, गरवारे टेक्निकल फाइबर्स, जिलेट इंडिया, जय भारत मारुति, जेबीएम ऑटो, एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज, प्रेमको ग्लोबल, एसकेएम एग प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट और ट्रांसपेक इंडस्ट्री के डिविडेंड की एक्स-डेट है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक और करूर वैश्य बैंक के बोनस की तो अरुणिस एबोड के राइट्स की आज एक्स-डेट है।

F&O Ban

आज टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट अब एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।

(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 26, 2025 7:43 AMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।