News Image
Money Control

Stocks to Watch: सेंसेक्स की एक्सपायरी; HCL, Cyient, Ola Electric और Paytm समेत इन स्टॉक्स पर करें फोकस

Published on 18/12/2025 09:04 AM

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई बाजारों में मुनाफावसूली के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है, तो मार्केट में तेज उठा-पटक दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले 18 दिसंबर को सेंसेक्स (Sensex) आज 120.21 प्वाइंट्स यानी 0.14% की फिसलन के साथ 84,559.65 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 41.55 प्वाइंट्स यानी 0.16% की गिरावट के साथ 25,818.55 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

HCL Technologies

एचसीएल टेक्नोलॉजीज को नीदरलैंड के चौथे सबसे बड़े रिटेल बैंक एएसएन बैंक (पूर्व नाम डी वोल्क्सबैंक) ने रणनीतिक साझेदार के रूप में चुना है। कई वर्षों के लिए हुए इस समझौते के तहत एचसीएल टेक्नोलॉजीज एएसएन बैंक के एंटरप्राइज एप्लिकेशन को सपोर्ट देगी।

Cyient

साइएंट की सहायक कंपनी साइएंट सेमीकंडक्टर्स सिंगापुर ने पावर मैनेजमेंट, हाई-परफॉर्मेंस एनालॉग और मिक्स्ड-सिग्नल आईसी में दिग्गज वैश्विक कंपनी काइनेटिक टेक्नोलॉजीज में 65% हिस्सेदारी $9.3 करोड़ में हासिल करने के लिए एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है।

Jio Financial Services

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ने 22 दिसंबर से वेंकटा पेरी (Venkata Peri) को ग्रुप सीओओ के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

Titagarh Rail Systems

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को रेलवे से सेफ्टी और सिग्नलिंग सिस्टम में ₹273.24 करोड़ का पहला ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में रेल बॉर्न मेंटेनेंस वेईकल्स (आरबीएमवी) का डिजाइन, मैन्युफैक्चर, सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है। साथ ही इसमें भारतीय रेलवे के एंप्लॉयीज की ट्रेनिंग,सर्विसिंग और ब्रेकडाउन मेंटेनेंस का काम भी शामिल है।

One 97 Communications (Paytm)

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज को आरबीआई से ऑफलाइन पेमेंट्स और क्रॉस-बॉर्डर ट्रांजैक्शंस के लिए पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने की मंजूरी मिल गई है। ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर कंपनी को आरबीआई से 26 नवंबर को ही मंजूरी मिल गई थी। इसके साथ ही पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के पास अब सभी प्रमुख क्षेत्रों में पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस है।

Antony Waste Handling

एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग की सब्सिडरी एजी एंवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को मुंबई में बृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन से म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट के कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन के लिए ₹1330 करोड़ के दो कॉन्ट्रैक्ट्स मिले हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के ज्वाइंट वेंचर/कंसोर्टियम को मिले हैं, जिसमें 51% हिस्सेदारी के साथ एजी एनवायरो इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, 29% होल्डिंग के साथ जिगर ट्रांसपोर्ट कंपनी और 20% हिस्सेदारी के साथ एम के एंटरप्राइजेज शामिल हैं।

GMR Power and Urban Infra

जीएमआर पावर के बोर्ड ने सिनर्जी इंडस्ट्रियल एंड पावर मेटल्स और क्रेडिट सॉल्यूशंस इंडिया ट्रस्ट को प्रति शेयर ₹120.88 के इश्यू प्राइस पर 6.61 करोड़ इक्विटी शेयर करीब ₹800 करोड़ में जारी करने की मंजूरी दी है। इसके अलावा बोर्ड ने हैदराबाद जाबिली प्रॉपर्टीज को प्रति वारंट ₹120.88 के भाव पर 3.3 करोड़ कंवर्टिबल वारंट ₹400 करोड़ में जारी करने की भी मंजूरी दी है, जिससे हर एक वारंट कंपनी के एक इक्विटी शेयर को सब्सक्राइब करने का राइट्स मिलेगा।

बल्क डील्स

Ola Electric Mobility

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कंपनी के 4.19 करोड़ शेयर (0.95% इक्विटी) ₹142.3 करोड़ में प्रति शेयर ₹33.96 के भाव से बेच दिया। इससे एक दिन पहले भी उन्होंने 0.6% हिस्सेदारी बेची थी। इस प्रकार दो ही दिन में उन्होंने कंपनी में अपनी 1.5% से अधिक हिस्सेदारी ₹234.17 करोड़ में बेची है। सितंबर 2025 तक ओला इलेक्ट्रिक में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 36.78% थी।

SG Finserve

प्रमोटर एस गुप्ता होल्डिंग ने एसजी फिनसर्व के 4.75 लाख शेयर (0.84% इक्विटी) ₹18.97 करोड़ में प्रति शेयर ₹399.41 के भाव से खरीदे।

Akzo Nobel India

प्रमोटर इम्पीरियल केमिकल इंडस्ट्रीज ने एक्जो के 40.97 लाख शेयर (8.99% इक्विटी) ₹1,296.09 करोड़ में प्रति शेयर ₹3,163.5 के भाव पर बेचे हैं। सितंबर 2025 तक प्रमोटर्स की कंपनी में 69.76% इक्विटी हिस्सेदारी थी। वहीं दूसरी तरफ गोल्डमैन सैक्स फंड्स ने इस पेंट कंपनी के 3.35 लाख शेयर (0.73% हिस्सेदारी) ₹3,150 के भाव पर ₹105.67 करोड़ में खरीदे हैं।

Nephrocare Health Services

पोलर कैपिटल फंड्स पीएलसी ने अपने हेल्थकेयर अपॉर्चुनिटीज फंड के जरिए नेफ्रोकेयर के 34.27 लाख शेयर (3.41% हिस्सेदारी) ₹165.1 करोड़ में प्रति शेयर ₹481.77 के भाव से खरीद लिए, जबकि पूनावाला विजन फंड I ने 6.1 लाख शेयर (0.6% हिस्सेदारी) ₹29.89 करोड़ में प्रति शेयर ₹490.05 के भाव से खरीदे।

लिस्टिंग

आज एचआरएस एलुग्लेज और पाजसन एग्रो इंडिया की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज एनिरिट वेंचर्स के राइट्स की एक्स-डेट है तो इंडियन ऑयल के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

F&O Ban

आज बंधन बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है)

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।