News Image
Money Control

Stocks to Watch: सात लिस्टिंग्स, Yes Bank और BEL समेत इन पर रखें नजर, Sensex की एक्सपायरी पर बरसेगा पैसा

Published on 01/07/2025 08:55 AM

Stocks to Watch: आज सेंसेक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी है तो घरेलू मार्केट में भारी उठा-पटक दिख सकती है लेकिन गिफ्ट निफ्टी से भारतीय मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 452.44 प्वाइंट्स यानी 0.54% की फिसलन के साथ 83,606.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 120.75 प्वाइंट्स यानी 0.47% की गिरावट के साथ 25,517.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज सात स्टॉक्स की लिस्टिंग है और अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रखें नजर

Auto Stocks

आज ऑटोमोबाइल कंपनियां जून महीने के सेल्स आंकड़े जारी करेंगी।

CG Power and Industrial Solutions

सीजी पावर का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) इश्यू 30 जून को खुल गया। इसका फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹679.08 है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक यह इश्यू ₹3,000 करोड़ का हो सकता है।

Kalpataru Projects International

कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को विदेश से पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेगमेंट में करीब ₹989 करोड़ के नए ऑर्डर्स मिले। इन नए ऑर्डर्स के साथ वित्त वर्ष 2026 में कंपनी को ₹7,150 करोड़ के ऑर्डर्स मिल चुके हैं।

KSB

केएसबी को एनटीपीसी के पावर प्लांट प्रोजेक्ट्स- गदरवारा एसटीपीपी स्टेज-II (2x800 मेगावाट) और नबीनगर एसटीपीपी स्टेज-II (3x800 मेगावाट) के लिए लार्सन एंड टुब्रो (L&T) से मुख्य बॉयलर फीड पंप (बूस्टर पंप, मोटर और सहायक उपकरण के साथ) के 15 सेट की सप्लाई का ऑर्डर मिला है।

NCC

एनसीसी को जून 2025 में बिल्डिंग डिवीजन को लेकर ₹1,690.51 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं।

Bharat Electronics Ltd (BEL)

बीईएल ने 20 जून से अब तक ₹528 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल किए हैं। ये ऑर्डर्स रडार, कम्यूनिकेशन इक्विपमेंट, ईवीएम, जैमर, शेल्टर, कंट्रोल सेंटर, स्पेयर और सर्विसेज के लिए हैं।

HCL Technologies

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने ओपनएआई के साथ कई वर्षों के लिए रणनीतिक सहयोग का ऐलान किया है।

Hindustan Copper

हिंदुस्तान कॉपर ने कोल इंडिया के साथ एमओयू पर साइन किए हैं। इसके तहत दोनों मिलकर कॉपर और अहम मिनरल सेक्टर में अवसरों की तलाश करेंगी।

Godrej Industries

गोदरेज इंडस्ट्रीज ने अपनी सहायक कंपनी गोदरेज कैपिटल में ₹285 करोड़ का अतिरिक्त निवेश किया है जिसके बाद गोदरेज कैपिटल में गोदरेज इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी 89.48% से बढ़कर 90.89% हो गई है।

Apollo Hospitals Enterprises

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज ने अपने डिजिटल हेल्थ, फार्मेसी डिस्ट्रीब्यूशन और टेलीहेल्थ बिजनेसेज को एक नई इकाई न्यूको (NewCo) में बदलने का ऐलान किया है। इसकी स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होगी। योजना के तहत अपोलो हॉस्पिटल्स की एक सब्सिरी अपोलो हेल्थको (Apollo HealthCo) और देश की अहम थोक फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर केइमेड (Keimed) को न्यूको में विलय किया जाएगा। इनके विलय से बनी कंपनी से वित्त वर्ष 2025 में करीब ₹16,300 करोड़ के रेवेन्यू की उम्मीद है जिसे वित्त वर्ष 2027 तक ₹25,000 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य है।

AAVAS Financiers

एक्विलो हाउस प्राइवेट लिमिटेड ने पूर्व प्रमोटर्स से AAVAS फाइनेंसर्स के 2.09 करोड़ शेयर खरीदे हैं और आवास फाइनेंसर्स की नई प्रमोटर बन गई।

Ashok Leyland

एस महेश बाबू ने 31 अगस्त, 2025 से स्विच ऑटोमोटिव मोबिलिटी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। 1 सितंबर से गणेश मणि स्विच ऑटोमोटिव मोबिलिटी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। अभी वह अशोक लेलैंड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं।

Astec Lifesciences

एस्टेक लाइफसाइंसेज के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹890 के भाव पर ₹249.35 करोड़ के 28.01 लाख शेयरों के राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी है। यह इश्यू 14 जुलाई को खुलेगा और 28 जुलाई को बंद होगा। एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को 1:7 के रेश्यो में राइट्स इश्यू मिलेगा।

Bank of India

बैंक ऑफ इंडिया ने 1 जुलाई सभी टेन्योर के लिए MCLR (मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स) में 5 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.05% की कटौती की है।

JK Cement

जेके सीमेंट के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर ₹15 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।

Can Fin Homes

कैन फिन होम्स के बोर्ड ने 30 जून से प्रभावी तीन साल के लिए अभिषेक मिश्रा को सीएफओ नियुक्त किया है। उनके नाम पर मंजूरी अंतरिम सीएफओ प्रशांत जोशी के इस्तीफे के बाद बनी है। प्रशांत कंपनी में डिप्टी जनरल मैनेजर बने रहेंगे।

Samvardhana Motherson International

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल की सहायक कंपनी मदरसन टेक्नोलॉजी सर्विस एसजी पीटीई ने मदरसन टेक्नोलॉजी सर्विसेज काबुशिकी गाइशा में 14.29% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसके बाद अब मदरसन टेक्नोलॉजी सर्विसेज काबुशिकी गाइशा अब समवर्झन मदरसन इंटरनेशनल की एक पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेप-डाउन सहायक कंपनी बन गई है।

Yes Bank

श्वेता जालान ने यस बैंक की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें वेरवेंटा होल्डिंग्स की तरफ से नॉमिनेट किया गया था। बैंक के बोर्ड ने वेरवेंटा होल्डिंग्स की तरफ से नॉमिनेट डी शिवकुमार को अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

Bharat Forge

भारत फोर्ज के बोर्ड ने ₹500 करोड़ रुपये मूल्य के ऑप्शनली कंवर्टिबल रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयर्स (OCRPs) के जरिए अपने डिफेंस बिजनेस को सहायक कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स को ट्रांसफर करने को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा अधिक नकदी की उपलब्धता के चलते एएएम इंडिया मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन के लिए अधिग्रहण लागत को ₹544.5 करोड़ रुपये से ₹770 करोड़ कर दिया गया है।

ESAF Small Finance Bank

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ₹733.4 करोड़ के एनपीए और तकनीकी रूप से बट्टे खाते में डाले गए लोन को ₹73.34 करोड़ में एक एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) को ट्रांसफर कर दिया है।

Uno Minda

ऊनो मिंडा ने FRIWO GmbH से ₹141.27 करोड़ में ऊनो मिंडा EV सिस्टम्स के 1.69 करोड़ इक्विटी शेयर (49.90% हिस्सेदारी) को खरीद लिया है।

Federal Bank

फेडरल बैंक के बोर्ड ने इक्विटी के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा ₹6,000 करोड़ तक कर्ज जुटाने की भी मंजूरी मिली है।

SJVN

एसजेवीएन की सहायक कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी ने 30 जून तक 1,000 मेगावाट की बीकानेरसोलर पावर प्रोजेक्ट में से 100.25 मेगावाट का कॉमर्शियल ऑपरेशन हासिल कर लिया है। इसके साथ ही कुल चालू क्षमता 501.02 मेगावाट हो गई है और बाकी क्षमता के जल्द ही चालू होने की उम्मीद है।

बल्क डील्स

Jyoti CNC Automation

परेश मोहनलाल पारेख ने ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के 68.5 लाख शेयर ₹744.6 करोड़ में और विजय मोहनलाल पारेख ने 68.5 लाख शेयर ₹744.9 करोड़ में बेचे हैं। वहीं दूसरी तरफ कोटक फंड्स-इंडिया मिडकैप फंड ने प्रति शेयर ₹1,087 के हिसाब से 37.92 लाख शेयर (1.66% हिस्सेदारी) ₹412.2 करोड़ में खरीदी।

One Mobikwik Systems

सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने मोबिक्विक के 4.43 लाख शेयर ₹246.23 के हिसाब से बेचे।

Beardsell

प्रमोटर श्योर पावर टेक्नोलॉजीज ने प्रति शेयर ₹27.33 के हिसाब से बियर्डसेल के 2.39 लाख शेयर बेचे।

ब्लॉक डील्स

PB Fintech

बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड से पीबी फिनटेक के 99,994 शेयर ₹1,819 के भाव कीमत पर खरीदे।

लिस्टिंग

आज कल्पतरू, ग्लोबल सिविल प्रोजेक्ट्स और एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। वहीं दूसरी तरफ अबराम फूड, आईकॉन फैसिलिटेटर्स, एजेसी ज्वेल की बीएसई एसएमई तो श्री हरे-कृष्ण स्पांज आयरन की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, सेरा सैनिटरीवेयर, पॉलीकेम के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो रेमंड रियल्टी के स्कीम ऑफ अरेंजमेंट की एक्स-डेट है।

F&O ban

आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Tags: #share markets

First Published: Jul 01, 2025 8:53 AM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।