Published on 14/07/2025 08:49 AM
Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज दुनिया के अधिकतर बाजारों से बिकवाली का दबाव दिख रहा है लेकिन गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में लगभग फ्लैट शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो शुक्रवार 11 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 82,500.47 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 25,149.85 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज एक मेनबोर्ड और दो एसएमई स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, टाटा टेक्नोलॉजीज, तेजस नेटवर्क्स, नेल्को, रैलिस इंडिया, ऑथम इन्वेस्टमेंट, डेन नेटवर्क्स, केसोराम इंडस्ट्रीज और संभव स्टील ट्यूब्स आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
प्रोविजनल आंकड़े
Kolte-Patil Developers Q1 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स का कलेक्शंस 10.1% गिरकर ₹550 करोड़, सेल्स वैल्यू 13.3% फिसलकर ₹616 करोड़, सेल्स वॉल्यूम 12.5% फिसलकर 8.4 लाख स्क्वेयर फीट और रियलाइजेशन 0.9% गिरकर ₹7,337 प्रति स्क्वेयर फीट पर आ गया।
Ajmera Realty & Infra India Q1 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया की सेल्स वैल्यू 65% गिरकर ₹108 करोड़ पर आ गया और कारपेट एरिया भी 52% फिसलकर 63,244 स्क्वेयर फीट पर आ गया। हालांकि इस दौरान कलेक्शंस 42% उछलकर ₹234 करोड़ पर पहुंच गया।
Sula Vineyards Q1 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर सुला विनेयार्ड्स का ऑपरेशनल नेट रेवेन्यू 7.9% गिरकर ₹118.3 करोड़ पर आ गया। इस दौरान कंपनी के खुद के ब्रांड का रेवेन्यू 10.8% गिरकर ₹102.3 करोड़ पर आ गया लेकिन वाइन टूरिज्म रेवेन्यू 21.8% बढ़कर ₹13.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Ashiana Housing Q1 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर आशियाना हाउसिंग का एरिया बुक्ड 34.6% बढ़कर 5.95 लाख स्क्वेयर फीट, बिकने वाले एरिया की वैल्यू 83.1% बढ़कर ₹430.97 करोड़ पर पहुंच गई। कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट पर इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन से एनसीडी (नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स) के जरिए ₹100 करोड़ जुटाए हैं।
तिमाही आंकड़े
Avenue Supermarts (DMart) Q1 (Consolidated YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर डीमार्ट की एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कंसालिडेट लेवल पर मुनाफा 0.1% गिरकर ₹773 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 16.3% उछलकर ₹16,359.7 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6.4% उछलकर ₹1,299 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन मार्जिन 8.68% से गिरकर 7.94% पर आ गया।
Aditya Birla Money Q1 (YoY)
जून तिमाही में सालाना आधार पर आदित्य बिड़ला मनी का मुनाफा 6% गिरकर ₹15.4 करोड़ और ब्याज से नेट इनकम 10% फिसलकर ₹81.1 करोड़ पर आ गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर
NCC
एनसीसी को मुंबई मेट्रो लाइन 6-पैकेज 1-सीए-232 के लिए मुंबई मेट्रोपालिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) से ₹2,269 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है।
RITES
राइट्स को कर्नाटक में ₹46.82 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसमें कंपनी को प्रधानमंत्री उषा योजना के तहत कर्नाटक के कई स्थानों पर सरकारी प्रथम श्रेणी कॉलेजों का कंस्ट्रक्शन और रिनोवेशन का काम करना है।
Wockhardt
वॉकहार्ट ने अमेरिका में जेनेरिक फार्मा सेगमेंट से बाहर निकलने का फैसला किया है ताकि यह एडवांस्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में अपना निवेश और फोकस बढ़ा सके।
Akzo Nobel India
जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने एग्जो नोबेल इंडिया में 25.24% हिस्सेदारी (1.14 करोड़ शेयर) ₹3,417.77 के भाव से ₹3,929.06 करोड़ में खरीदने के लिए एक ओपन ऑफर लॉन्च किया है।
Gland Pharma
ग्लैंड फार्मा की पाशम्यलाराम फैसिलिटी को इंजेक्शन, इन्फ्यूजन और इनहेलेशन के लिए एसेप्टिक रूप से तैयार पाउडर बेचने के लिए डेनमार्क की मेडिसिन एजेंसी से गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (जीएमपी) कंप्लॉयस का सर्टिफिकेट मिल गया है।
Hindustan Unilever Ltd (HUL)
रितेश तिवारी एचयूएल के कार्यकारी निदेशक (फाइनेंस, आईटी) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में कंपनी से जुड़े रहेंगे।
HFCL
एचएफसीएल के बोर्ड ने हैदराबाद और गोवा में स्थित अपनी मौजूदा फैसिलिटीज में इंटरमिटेंट बॉन्डेड रिबन (आईबीआर) केबल बनाने की क्षमता को सालाना 17.3 लाख फाइबर किलोमीटर से बढ़ाकर 1.9 करोड़ फाइबर किलोमीटर करने को मंजूरी दे दी है। इस पर ₹125.55 करोड़ का खर्च आएगा। बता दें कि उत्तरी अमेरिका और यूरोप से इसकी मांग काफी मजबूत है।
IRB Infrastructure Developers
आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स का टोल कलेक्शंस जून महीने में मासिक आधार पर 5.3% बढ़कर ₹544.8 करोड़ पर पहुंच गया। इशके अलावा जून तिमाही में कंपनी का टोल रेवेन्यू सालाना आधार पर ₹1,556 करोड़ से बढ़कर ₹1,680 करोड़ पर पहुंच गया।
Allcargo Terminals
जून महीने में कंटेनर फ्रेट स्टेशन (CFS) वॉल्यूम मई महीने में 51 हजार TEUs की तुलना में 4.5% फिसलकर 48,700 TEUs पर आ गई।
BEML
बीईएमएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 21 जुलाई को बैठक है जिसमें स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार होगा।
VIP Industries
वीआईपी इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स कंपनी में 32% हिस्सेदारी बेचने पर राजी हो गए हैं। इसके बाद ये खरीदार अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए एक ओपन ऑफर भी लाएंगे जोकि अनिवार्य है।
Suraj Estate Developers
सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने मुंबई के प्रभादेवी में एक प्रीमियम आवासीय परियोजना सूरज ऑरेवा लॉन्च की है। इसका अनुमानित ग्रास डेवलपमेंट वैल्यू ₹120 करोड़ और बिक्री योग्य कारपेट एरिया करीब 24 हजार स्क्वेयर फुट है।
ब्लॉक डील्स
Dr Agarwals Health Care
बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड से डॉ अग्रवाल्स हेल्थ केयर के 2.74 लाख शेयर ₹436 के भाव से खरीदे हैं।
लिस्टिंग
आज ट्रैवल फूड सर्विसेज के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। इसके अलावा चेमकार्ट इंडिया की बीएसई एसएमई और स्मार्टेन पावर सिस्टम्स की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, आरआर कबेल, बाईमेटल बियरिंग्स, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, जीएचसीएल टेक्सटाइल्स, सुपर सेल्स इंडिया और वेंड्ट (भारत) के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
F&O ban
ग्लेनमार्क फार्मा, आरबीएल बैंक और हिंदुस्तान बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।Tags: #share marketsFirst Published: Jul 14, 2025 8:49 AMहिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।