News Image
Money Control

Stocks to Watch: दो लिस्टिंग, Paytm और Aditya Infotech समेत इन शेयरों पर भी रखें नजर

Published on 20/08/2025 09:01 AM

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से गिरावट के रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सेंसेक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी के दिन मंगलवार 19 अगस्त को सेंसेक्स (Sensex) 370.64 प्वाइंट्स यानी 0.46% की बढ़त के साथ 81,644.39 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 103.70 प्वाइंट्स यानी 0.42% के उछाल के साथ 24,980.65 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा दो लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

शांति गोल्ड इंटरनेशनल, पीवीपी वेंचर्स, मोरारजी टेक्सटाइल्स, पिक्चरहाउस मीडिया और वीएक्सएल इंस्ट्रूमेंट्स आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Aditya Infotech Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आदित्य इंफोटेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 46.1% बढ़कर ₹32.9 करोड़ और रेवेन्यू 16.4% उछलकर ₹740 करोड़ पर पहुंच गया।

GNG Electronics Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 52.4% बढ़कर ₹18.5 करोड़ और रेवेन्यू 22.3% उछलकर ₹312.3 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी के बोर्ड ने कंपनी की एक इकाई इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार की कॉमर्शिल बैंक ऑफ दुबई के पास कॉरपोरेट गारंटी 1 करोड़ दिरहम से बढ़ाकर 1.5 करोड़ दिरहम करने की मंजूरी दी है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रखें नजर

One 97 Communications (Paytm)

मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने पेटीएम के 26.31 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं. इस खरीदारी के बाद मोतीलाल ओसवाल एएमसी की पेटीएम में कुल हिस्सेदारी 4.7453% से बढ़कर 5.1577% हो गई है।

SML Isuzu

एसएमएल आईसुजू के बोर्ड ने कंपनी का नाम एसएमएल आईसुजू लिमिटेड से बदलकर एसएमएल महिंद्रा लिमिटेड करने की मंजूरी दे दी है। अभी इस पर रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की मंजूरी लेनी है।

Indraprastha Gas

इंद्रप्रस्थ गैस के बोर्ड ने एक आईएएस निहारिका राय को एडीशनल डायरेक्टर बनाने को मंजूरी दी। उन्होंने 19 अगस्त को आईएएस प्रशांत गोयल की जगह जिम्मेदारी संभाली।

Ujjivan Small Finance Bank

दीपक अग्रवाल ने 18 अगस्त से उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के हेड ऑफ स्ट्रैटेजी के तौर पर जिम्मेदारी संभाली।

Lloyds Metals & Energy

लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी ने टांड़सी-III और टांड़सी-III एक्सटेंशन कोकिंग कोल माइंस के लिए सफल बोली लगाई है। कंपनी के 10.5% प्रीमियम पर प्रोजेक्ट मिला है। यह खदान मध्य प्रदेश–महाराष्ट्र सीमा पर स्थित है और 338 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यहां 2.3 करोड़ टन के रिजर्व का अनुमान है।

Info Edge India

इंफो ऐज इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और सीएफओ चिंतन ठक्कर ने नए मौकों की तलाश में इस्तीफा दे दिया है जो 19 नवंबर 2025 से प्रभावी होगा।

NTPC Green Energy

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने ऐलान किया है कि इसकी सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने गुजरात में 1,255 मेगावाट क्षमता वाली खावड़ा-I सोलर पीवी प्रोजेक्ट के तहत 212.5 मेगावाट क्षमता के चौथे हिस्से का कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि अयाना रिन्यूएबल पावर फोर ने गुजरात में 100 मेगावाट की हाइब्रिड परियोजना के तहत 92.4 मेगावाट (विंड) और 37.5 मेगावाट (सोलर) की कुल स्थापित क्षमता में से 52.8 मेगावाट (विंड) क्षमता का कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो गया है। अयाना रिन्यूएबल पावर की बात करें तो यह ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन ज्वाइंट वेंचर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

CCL Products (India)

सीसीएल प्रोडक्ट्स ने इकोरेन एनर्जी इंडिया की एक सहायक कंपनी (एसपीवी) मुक्कोंडा रिन्यूएबल्स में ₹9.57 करोड़ में 26% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक सौदा किया है। इस निवेश से कंपनी को करीब 7.9 मेगावाट रिन्यूएबल विंड और सोलर एनर्जी का एक्सेस मिलेगा।

Phoenix Mills

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPP इन्वेस्टमेंट्स) को फीनिक्स मिल्स की सहायक कंपनी आइलैंड स्टार मॉल डेवलपमेंट में अपनी पूरी 49% इक्विटी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दी है। हालांकि इस पर अभी शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटरी अप्रूवल लेना बाकी है।

Endurance Technologies

एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज ₹135.6 करोड़ के निवेश से एबीएस, डिस्क ब्रेक सिस्टम और ब्रेक डिस्क सेगमेंट में कैपेसिटी बढ़ाएगी। कैपेसिटी में बढ़ोतरी वित्त वर्ष 26 की चौथी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।

GMR Power and Urban Infra

जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा के बोर्ड की 22 अगस्त को बैठक में फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

Prime Fresh

प्राइम फ्रेश की योजना दो से तीन साल में नासिक और पुणे के आसपास दो फुल्ली इंटीग्रेटेड पेरी-अर्बन वेजिटेबल क्लस्टर स्थापित करने के लिए ₹150 करोड़ से अधिक निवेश की है।

SRF

एसआरएफ ने एडवांस्ड फ्लोरोपॉलिमर और फ्लोरोइलास्टोमर्स बनाने और बेचने को लेकर द केमर्स कंपनी के साथ रणनीतिक समझौता किया है। इस समझौते के मुताबिक एसआरएफ इन्हें अपने दाहेज प्लांट में बनाएगी। इसका प्रोडक्शन लगभग 12 महीनों के भीतर शुरू होने की उम्मीद है।

Share India Securities

शेयर इंडिया सिक्योरिटीज को ₹197.34 के भाव से नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) के 14,18,871 इक्विटी शेयर (1.582% हिस्सेदारी) खरीदने के लिए बोर्ड से मंजूरी मिल गई है।

लिस्टिंग

आज रीगल रिसोर्सेज (Regaal Resources) के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। इसके अलावा महेंद्र रिएल्टर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Mahendra Realtors & Infrastructure) की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स, कोलैब प्लेटफॉर्म्स, ईसीओएस (इंडिया), मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी, हिम टेक्नोफोर्ज, सेन्को गोल्ड, सुखजीत स्टार्च एंड केमिकल्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं चंद्रिमा मर्केंटाइल्स के स्प्लिट तो जोस्ट्स इंजीनियरिंग कंपनी के राइट्स की भी एक्स-डेट है।

F&O Ban

आज टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं पीपीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 20, 2025 8:31 AMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।