News Image
Money Control

Stocks to Watch: दो स्टॉक्स की लिस्टिंग, IDFC First Bank समेत ये स्टॉक्स, इंट्रा-डे में रखें नजर

Published on 21/07/2025 09:08 AM

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 18 जुलाई की बात करें तो सेंसेक्स (Sensex) 501.51 प्वाइंट्स यानी 0.61% की फिसलन के साथ 81,757.73 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 143.05 प्वाइंट्स यानी 0.57% की गिरावट के साथ 24,968.40 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो दो स्टॉक्स की एंट्री होने वाली है। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

अल्ट्राटेक सीमेंट, इटर्नल, हैवेल्स इंडिया, आईडीबीआई बैंक, आंध्रा सीमेंट्स, सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया, क्रिसिल, धनलक्ष्मी बैंक, डोडला डेयरी, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, ओबेरॉय रियल्टी, पराग मिल्क फूड्स, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस और यूको बैंक आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Reliance Industries Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 76.5% बढ़कर ₹30,783 करोड़, अदर इनकम ₹3,983 करोड़ से बढ़कर ₹15,119 करोड़, रेवेन्यू 6% उछलकर ₹2.73 लाख करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 35.7% बढ़कर ₹58,024 करोड़, मार्जिन 460 बीपीएस बढ़कर 21.2% पर पहुंच गया। अदर इनकम में लिस्टेड निवेश की बिक्री से मिला ₹8,924 करोड़ का मुनाफा शामिल है।

Jio Platforms Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जियो प्लेटफॉर्म्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 24.9% बढ़कर ₹7,110 करोड़, रेवेन्यू 18.8% उछलकर ₹41,054 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 23.9% बढ़कर ₹18,135 करोड़, मार्जिन 210 बीपीएस बढ़कर 51.8% पर पहुंच गया।

HDFC Bank Q1 (Standalone YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एचडीएफसी बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 12.2% बढ़कर ₹18,155.2 करोड़, ब्याज से नेट इनकम 5.4% उछलकर ₹31,438 करोड़, अदर इनकम लगभग दोगुना होकर ₹10,668.1 करोड़ से ₹21,729.8 करोड़, प्रोविजन एंड कंटिजेंसीज 455% उछलकर ₹14,441.6 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान टैक्स पर खर्च ₹5,107.8 करोड़ से गिरकर ₹3,137.1 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 1.33% से गिरकर 1.40% पर आ गया लेकिन नेट एनपीए 0.43% से बढ़कर 0.47% पर पहुंच गया। बैंक ने 1:1 के रेश्यो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। साथ ही शेयरहोल्डर्स को हर शेयर ₹5 का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड भी मिलेगा।

ICICI Bank Q1 (Standalone YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आईसीआईसीआई बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 15.5% बढ़कर ₹12,768.2 करोड़, ब्याज से नेट इनकम 10.6% उछलकर ₹21,634.5 करोड़, प्रोविजन एंड कंटिजेंसीज 36.2% उछलकर ₹1,814.6 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 1.67% पर बना रहा लेकिन नेट एनपीए 0.39% से बढ़कर 0.41% पर पहुंच गया।

JSW Steel Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर जेएसडब्ल्यू स्टील का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 158.5% बढ़कर ₹2,184 करोड़, रेवेन्यू 0.5% उछलकर ₹43,147 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 37.5% बढ़कर ₹7,576 करोड़ और मार्जिन 12.8% से बढ़कर 17.6% पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी ने सैफ्रॉन रिसोर्सेज में 100% हिस्सेदारी ₹679.34 करोड़ में खरीदने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंचट किया है। साथ ही कंपनी सेवरफील्ड मॉरीशस से ज्वाइंट वेंचर जेएसडब्ल्यू सेवरफील्ड स्ट्रक्चर्स में ₹235.10 करोड़ में 24.9% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी।

Union Bank of India Q1 (Standalone YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 11.9% बढ़कर ₹4,115.5 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन ब्याज से नेट इनकम 3.2% फिसलकर ₹9,112.6 करोड़ पर आ गया। प्रोविजन एंड कंटिजेंसीज 39.6% गिरकर ₹1,664.5 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 3.52% से फिसलकर 3.60% और नेट एनपीए 0.62% से सुधर कर 0.63% पर आ गया।

Yes Bank Q1 (Standalone YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर यस बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 59.4% बढ़कर ₹801 करोड़, अदर इनकम 46.1% बढ़कर ₹1,752 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 53.4% उछलकर ₹1,358 करोड़, और ब्याज से नेट इनकम 5.7% उछलकर ₹2,371 करोड़ पर पहुंच गया। प्रोविजन एंड कंटिजेंसीज 34.1% बढ़कर ₹284 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रास एनपीए 1.6% और नेट एनपीए 0.3% पर बना रहा।

IndiaMART InterMESH Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर इंडियामार्ट इंटरमेश का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 34.8% बढ़कर ₹153.5 करोड़ और रेवेन्यू 12.3% बढ़कर ₹372.1 करोड़ पर पहुंच गया।

Aarti Drugs Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आरती ड्रग्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 62.2% बढ़कर ₹53.9 करोड़ और रेवेन्यू 6.3% बढ़कर ₹590.5 करोड़ पर पहुंच गया।

JK Cement Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर आरती ड्रग्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 75.4% बढ़कर ₹324.3 करोड़ और रेवेन्यू 19.4% बढ़कर ₹3,352.5 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने ₹195 करोड़ के निवेश से राजस्थान के नाथद्वारा के पास 0.6 MTPA क्षमता का वाल पुट्टी प्लांट लगाने की मंजूरी दी है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

IDFC First Bank

वैश्विक प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस की सहयोगी कंपनी करंट सी इन्वेस्टमेंट्स को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 9.99% तक हिस्सेदारी की खरीदारी के लिए आरबीआई की मंजूरी मिल गई है।

Dr Reddy's Laboratories

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने डॉ रेड्डीज की आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में स्थित फॉर्म्यूलेशंस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी एफटीओ 11 में जीएमपी (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज) और प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन (PAI) पूरी कर ली है। इसमें 7 ऑब्जर्वेशंस के साथ एक फॉर्म 483 जारी हुआ है। जांच 10-18 जुलाई के बीच हुई थी।

Firstsource Solutions

आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप की फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस ने यूके की कर्ज वसूली कंपनी पास्टड्यू क्रेडिट सॉल्यूशंस को खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट किया है।

Godrej Properties

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने अमितेश शाह को 19 जुलाई से एमएमआर (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन) का जोनल सीईओ नियुक्त किया है। इसके अलावा संदीप नवलखे को 1 अगस्त से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

TVS Supply Chain Solutions

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस की सहायक कंपनी टीवीएस लॉजिस्टिक्स इन्वेस्टमेंट यूके (टीवीएस एलआईयूके) ने अपनी सहायक कंपनी टीवीएस ऑटोसर्व में 30% अतिरिक्त इक्विटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इसके बाद टीवीएस एलआईयूके के पास अब टीवीएस ऑटोसर्व जीएमबीएच में 81% हिस्सेदारी है।

IRCON International

इरकॉन को रेल विकास निगम से ₹755.8 करोड़ के एक प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। कंपनी ने JPWIPL के साथ 70:30 के अनुपात में एक ज्वाइंट वेंचर के जरिए से इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया। इसके अलावा इरकॉन को मुंबई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए MMRDA से दो वर्क ऑर्डर्स के लिए लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस मिला है।

Sona BLW Precision Forgings

सोना कॉमस्टार ने चीन की जिन्नाइट मशीनरी कंपनी के साथ चीन में एक ज्वाइंट वेंचर शुरू करने के लिए एक बाइंडिंग टर्म शीट पर साइन किया है। यह ज्वाइंट वेंचर चीन समेत दुनिया भर में ड्राइवलाइन सिस्टम और कंपोनेंट्स बनाकर सप्लाई करेगी। सोना कॉमस्टार इस ज्वाइंट वेंचर के पहले चरण में $1.2 करोड़ का निवेश करेगी, जबकि जिन्नाइट मशीनरी $80 लाख डॉलर का।

बल्क डील्स

AWL Agri Business

अदाणी कमोडिटीज एलएलपी ₹3,732.5 करोड़ में 13.54 करोड़ शेयर बेचकर AWL एग्री बिजनेस से बाहर निकल गई है। ये शेयर ड्यूरो इंडिया ऑपर्च्युनिटीज फंड, आईडीएफसी म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, जुपिटर इंडिया फंड, मॉर्गन स्टेनली, क्वांट म्यूचुअल फंड, शाजैतन इन्वेस्टमेंट एफजेडसीओ और वैनगार्ड फंड्स समेत कई घरेलू और वैश्विक संस्थागत निवेशकों ने ₹275.5 के भाव पर खरीदे हैं।

लिस्टिंग

आज एंथेम बॉयोसाइंसेज के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी तो स्पुनवेब नॉनवुवेन की एनएसई एसएमई पर।

एक्स-डेट

आज श्री सीमेंट, अनुपम रसायन इंडिया, एक्सेलरेट्स इंडिया, ओसीसीएल, ओरिएंट बेल, थंगामायिल ज्वेलरी और विंडलास बायोटेक के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं फोकस बिजनेस सॉल्यूशन के बोनस की एक्स-डेट है।

F&O Ban

बंधन बैंक, एंजेल वन, हिंदुस्तान कॉपर और आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।Tags: #share marketsFirst Published: Jul 21, 2025 8:45 AMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।