Published on 05/06/2025 01:19 PM
Eternal Share Price: जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटर्नल (Eternal) के शेयरों में आज 5 जून को लगातार दूसरे दिन जोरदार उछाल देखने को मिला। कारोबार के दौरान इटर्नल के शेयर 5.5 फीसदी की तेजी के साथ 260 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में यह शेयर अब करीब 8.5 फीसदी तक चढ़ चुका है। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई है।
मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में इटर्नल के शेयरों पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है। साथ ही इसे 320 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह बुधवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 30 फीसदी की और तेजी की संभावना देता है।
क्या कहा Morgan Stanley ने?
ब्रोकरेज हाउस ने Eternal को अपनी टॉप पिक में शामिल किया है और कहा कि कंपनी फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स दोनों सेगमेंट में मार्केट लीडर बनी हुई है। लो-कॉस्ट स्ट्रक्चर के चलते कंपनी के यूनिट इकोनॉमिक्स इसकी राइवल कंपनियों से बेहतर हैं।
मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि मजबूत बैलेंस शीट के कारण निकट भविष्य में इक्विटी डिल्यूशन का रिस्क कम है। साथ ही नीचे की ओर 200 रुपये से 220 रुपये के दायरे को मजबूत सपोर्ट के रूप में देखा जा सकता है।
स्विगी के शेयरों में भी उछाल
इटरनल के साथ ही इसकी राइवल कंपनी स्विगी के शेयरों में भी आज 2 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली। इससे पहले बुधवार को इसके शेयरों में 8 फीसदी की तेजी आई है। इस तरह पिछले दो दिनों मेंयह शेयर करीब 11 फीसदी उछल चुका है। स्विगी के शेयरों में भी यह तेजी मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट के बाद आई है।
मॉर्गन स्टैनली ने स्विगी के शेयर को 'ओवरवेट' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसे 405 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। फिलहाल स्विगी के शेयर करीब 368 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।
ब्रोकरेज के मुताबिक, भारत के फूड डिलीवरी मार्केट के दो कंपनियों के बीच बने रहने की उम्मीद है। जैसे-जैसे स्विगी अपने एग्जिक्यूशन को मजबूत कर रही है, मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि कंपनी इस अपनी प्रतिद्वंद्वी इटरनल के साथ प्रॉफिटेबिलिटी के अंतर को कम कर सकती है।
क्विक कॉमर्स पर बड़ा अपडेट
मॉर्गन स्टैनली ने भारत के क्विक कॉमर्स मार्केट को लेकर भी अपना नजरिया बदला है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसे 2030 तक भारत के क्विक कॉमर्स का टोटल टोटल एड्रेसेबल मार्केट (TAM) 57 अरब डॉलर रहने की उम्मीद है, जबकि पहले उसने इसका अनुमान 42 अरब डॉलर रहने का अनुमान लगाया था।
ब्रोकरेज ने FY26-FY28 के लिए फूड डिलीवरी ग्रोथ अनुमान को पहले की तरह बरकरार रखा है, लेकिन मार्जिन अनुमान थोड़े बढ़ाए हैं, जिससे ऑपरेटिंग लीवरेज में सुधार को दर्शाया गया है।
शेयर प्रदर्शन
दोपहर एक बजे के करीब, इटर्नल के शेयर एनएसई पर 4.58 फीसदी की तेजी के साथ 257.38 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 21.76 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं स्विगी का शेयर 1.59 फीसदी की तेजी के साथ 368.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 32.05 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में तेजी के ये हैं 7 बड़े कारण, सेंसेक्स 850 अंक उछला, निफ्टी भी पहुंचा 24900 के पास
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Tags: #share markets
First Published: Jun 05, 2025 1:19 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।