News Image
Money Control

ट्रंप के टैरिफ का बम बाजार में आज दिखा सकता है असर, अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स पर क्या होनी चाहिए रणनीति

Published on 26/08/2025 08:59 AM

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार को एक छोटी सी उम्मीद थी कि डबल टैरिफ नहीं लगेगा, लेकिन आज के नोटिफिकेशन से वो उम्मीद भी टूट गई। कल से भारत पर 50% टैरिफ लगेगा। अब कम से कम ये तलवार लटकी नहीं रहेगी। हमारी इकोनॉमी मजबूत है लेकिन असर तो पड़ेगा। आज देखते हैं बाजार इसको कैसे लेगा। बाजार का ज्यादा ध्यान GST कटौती की टाइमिंग पर है। 3-4 सितंबर को होने वाली GST काउंसिल की बैठक काफी अहम है। अगर GST कटौती सितंबर से ही लागू हुई तो बड़ा पॉजिटिव होगा। निफ्टी अभी एक रेंज में फंसा हुआ है। निफ्टी की बेसिक रेंज है 24,850-25,050 पर है । शायद अब कुछ दिन बाजार एक रेंज में volatile रहेगा।

बाजार: आज के संकेत

आज का सबसे बड़ा संकेत सिलेबस से बाहर से आया है। US ने 1 दिन पहले ही डबल टैरिफ का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। आज एक्सपायरी से पहले का D-1 दिन भी है। आज सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी भी है। बैंक निफ्टी बड़े मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है। निफ्टी बड़े मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है। ये देखना होगा कि ट्रंप के बयानों पर IT कैसे रिएक्ट करता है। अब तक IT सर्विस पर टैरिफ का डर नहीं था। आगे जाकर क्या भारतीय IT कंपनियों को भी टार्गेट किया जाएगा?डॉनल्ड ट्रंप क्या करेंगे, ये कोई नहीं कह सकता।

बाजार: अब क्या हो रणनीति?

कुछ समय के लिए अपने पोर्टफोलियो को ट्रंप प्रूफ बनाएं। सबसे ज्यादा पैसा पूरी तरह से घरेलू कंपनियों में लगाएं। अब भी बाजार के लिए GST कटौती बड़ा पॉजिटिव है। अगर नतीजों में सुधार हुआ तो टैरिफ की मार झेल पाएंगे। ऑटो, FMCG, रिटेल, होटल जैसे शेयरों में ज्यादा निवेश करें। अभी कुछ समय IT और न्यू एज शेयरों में निवेश के भी अच्छे मौके हैं। शायद इंडेक्स ट्रेडिंग का जुनून अब छोड़ना होगा। जरूरी नहीं कि निफ्टी की हर स्विंग को पकड़ा जाए। सबसे अच्छा है कि आप हर गिरावट में अच्छे शेयर खरीदें।

निफ्टी पर रणनीति

सबसे अहम सपोर्ट 24,850-24,900 (कल का निचला स्तर, 10 और 20 DEMA और ऑप्शन जोन) पर है। 24,850 के नीचे निफ्टी 24,650-24,700 तक भी फिसल सकता है। पहला रजिस्टेंस 24,950-25,000 (न्यूट्रल जोन पर रहा जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,050-25,150 (हाल का हाई) पर है। कल जैसी रणनीति रखेंगे, शुरुआती 15-30 मिनट इंतजार करें। D-1 दिन ज्यादातर ट्रेंडिंग डे के तौर पर जाना जाता है। दोनों तरफ के ट्रेंडिंग डे के लिए तैयार रहें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक बेहद कमजोर है। निफ्टी बैंक 10, 20 और 50 DEMA के नीचे ट्रेड कर रहा है। आखिरी बड़ा सपोर्ट 54,900-55,000 (100 DEMA) पर है। 54,900 के नीचे 54,500 तक कोई बड़ा सपोर्ट नहीं हुआ। निफ्टी बैंक का रजिस्टेंस 55,400-55,600 पर रहा। अभी निफ्टी बैंक को पूरी तरह से छोड़ दें।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 26, 2025 8:59 AMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।