News Image
Money Control

Tata Motors जारी करेगी ₹500 करोड़ के NCD, 7.08% सालाना रहेगी कूपन रेट

Published on 02/05/2025 10:21 PM

ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड 500 करोड़ रुपये तक के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करेगी। इस प्रपोजल पर कंपनी के बोर्ड की समिति ने 2 मई को मंजूरी दे दी। रेटेड, लिस्टेड, अनसिक्योर्ड फिक्स्ड कूपन रेट वाले और भुनाए जा सकने वाले NCD प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर जारी किए जाएंगे। NCD की फिक्स्ड कूपन रेट 7.08 प्रतिशत सालाना होगी और इन्हें 2 किश्तों में जारी किया जाएगा।

टाटा मोटर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि 1 लाख रुपये फेस वैल्यू वाले 50,000 NCDs को 2 किश्तों में जारी किया जाएगा। पहली किश्त में 30,000 और दूसरी किश्त में 20,000 NCD जारी होंगे। इन्हें NSE के होलसेल डेट मार्केट सेगमेंट पर लिस्ट कराने का प्रस्ताव है।

अलॉटमेंट और मैच्योरिटी डेट

कंपनी ने यह भी बताया है कि अलॉटमेंट की प्रपोज्ड डेट 13 मई 2025 है। प्रपोज्ड मैच्योरिटी डेट पहली किश्त के NCD के लिए 11 मई 2028 और दूसरी किश्त के NCD के लिए 12 मई 2028 है। CRISIL Ratings की ओर से क्रेडिट रेटिंग “CRISIL AA+/Stable” है। ब्याज का पेमेंट सालाना आधार पर किया जाएगा। प्रिंसिपल अमाउंट को मैच्योरिटी पर सिंगल बुलेट पेमेंट के जरिए दिया जाएगा।

टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.40 लाख करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की कीमत बीएसई पर 651.85 रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.58 हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में 36 प्रतिशत नीचे आया है। 2 सप्ताह में 5 प्रतिशत चढ़ा है।

Bhushan Power Liquidation: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अधर में बैंकों के ₹3 लाख करोड़ का भविष्य

अप्रैल में बिक्री 6 प्रतिशत घटी

टाटा मोटर्स लिमिटेड की अप्रैल 2025 में कुल बिक्री 6.1 प्रतिशत घटकर 72,753 यूनिट रह गई। कंपनी ने अप्रैल 2024 के दौरान कुल 77,521 व्हीकल बेचे थे। घरेलू बिक्री एक साल पहले से 7 प्रतिशत घटकर अप्रैल 2025 में 70,963 यूनिट रह गई। इलेक्ट्रिक व्हीकल सहित कुल पैसेंजर व्हीकल (पीवी) सेल्स सालाना आधार पर 5 प्रतिशत घटकर 45,532 यूनिट रह गई। घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सहित पैसेंजर व्हीकल सेल्स 6 प्रतिशत घटकर 45,199 यूनिट रह गई। कमर्शियल व्हीकल सेल्स सालाना आधार पर 8 प्रतिशत कम होकर 27,221 यूनिट रह गई।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।