Published on 18/12/2025 03:47 PM
दिग्गज इनवेस्टर फर्म एल कैटरटॉन ने पैकेज्ड फूड कंपनी हल्दीराम्स में निवेश किया है। उसने हल्दीराम्स के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप भी की है। एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट में यह बताया गया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर के पूर्व सीईओ और एमडी संजीव मेहता पर एल कैटरटॉन के इंडियन ऑपरेशन की जिम्मेदारी है। वह इनवेस्टमेंट फर्म के इंडियन ऑपरेशंस के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन हैं।
L Catterton 39 अरब डॉलर का कैपिटल मैनेज करती है
डील के साइज और वैल्यूएशन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, सूत्रों ने कहा कि L Catterton के हल्दीराम्स में मॉइनरिटी हिस्सेदारी (50 फीसदी से कम) लेने का अनुमान है। एल कैटरटॉन करीब 39 अरब डॉलर के कैपिटल को मैनेज करती है। इसमें प्राइवेट इक्विटी, क्रेडिट और रियल एस्टेट शामिल हैं। हल्दीराम्स में हिस्सेदारी खरीदने वाली एल कैटरटॉन चौथी विदेशी इनवेस्टर बन गई है। टेमासेक, अल्फा वेव ग्लोबल और यूएई की आईएससी ने हल्दीराम्स में निवेश किया है।
हल्दीराम में पहले से तीन विदेशी इनवेस्टर्स का निवेश
हल्दीराम स्नैक फूड प्राइवेट लिमिटेड ने 30 मार्च, 2025 को ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म टेमासेक से हुए एग्रीमेंट के बारे में बताया था। टेमासेक सिंगापुर की इनवेस्टमेंट फर्म है। इसके बाद अल्फा वेव ग्लोबल और आईएचसी ने हल्दीराम्स में अपने निवेश के बारे में बताया था। इन तीन इनवेस्टमेंट फर्मों की हल्दीराम्स में कुल करीब 15 फीसदी हिस्सेदारी है। मनीकंट्रोल ने सबसे पहले 11 मार्च को बताया था कि हल्दीराम्स में टेमासेक करीब 9 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकती है। यह डील करीब 8,000 करोड़ रुपये में हो सकती है। हल्दीराम्स में 9 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 8,000 के पेमेंट के हिसाब से कंपनी की वैल्यूएशन करीब 89,000 करोड़ रुपये आती है।
एल कैटरटॉन से पार्टनरशिप से तेज होगी हल्दीराम की ग्रोथ
एल कैटरटॉन के निवेश से जुड़े अनाउंसमेंट में कहा गया है, "इस पार्टनरशिप से देश में हल्दीराम्स की स्थिति और मजबूत होगी। मजबूत फंडामेंटल्स, ब्रांड इक्विटी और ग्रोथ की संभावनाओं की बदौलत कंपनी विदेश में विस्तार की रफ्तार बढ़ाएगी। इस पार्टनरशिप से हल्दीराम्स विदेश में 'इंडिया फॉर द वर्ल्ड' ब्रांड को मजबूत बनाना चाहती है। हल्दीराम्स को एल कैटरटॉन के ग्लोबल सेक्टर के एक्सपर्टाइज, ऑपरेटिंग कपैसिटी और इंडस्ट्री नेटवर्क के साथ लोकल टैलेंट का फायदा मिलेगा।"
यह भी पढ़ें: Tata Group Stocks: 23% तक चढ़ सकते हैं टाटा ग्रुप के ये 2 शेयर, ब्रोकरेज ने इन कारणों से लगाया दांव
पैकेज्ड स्नैक्स स्पेस में ग्लोबल ब्रांड बन सकती है हल्दीराम
संजीव मेहता ने कहा, "हल्दीराम्स इंडिया का प्रतिष्ठित ब्रांड है, जिसकी पहचान पूरे देश में है। एथनिक स्टैनक्स कैटेगरी में यह मार्केट लीडर है। इसकी पैकेज्ड स्नैक्स स्पेस में ग्लोबल ब्रांड बनने की मजबूत संभावना है। हमें हल्दीराम्स में निवेश कर खुश हैं। हम इंडिया के बढ़ते कंज्यूमर मार्केट की ग्रोथ को और तेज करना चाहते हैं।"हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।