News Image
Money Control

Top Trading Ideas: आज इन शेयरों में मिलेगा डबल मुनाफा, एक्सपर्ट्स ने दी खरीदारी की राय

Published on 04/06/2025 12:12 PM

Top Trading Ideas: बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी 24600 के करीब कारोबार कर रहा।  मिडकैप और स्मॉलकैप भी आज एक छोटी रेंज में है। वहीं INDIA VIX ढ़ाई परसेंट फिसला है। रियल्टी शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिला। सवा परसेंट से ज्यादा इंडेक्स चढ़ा । वहीं सरकारी बैंक और मेटल शेयरों में भी दबाव देखने को मिली। दूसरी ओर कैपिटल गुड्स और ऑटो शेयरों में आज खरीदारी का मूड है। आटो शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिल रहा। इंडेक्स करीब आधा परसेंट मजबूत हुआ। ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट से टाटा मोटर्स करीब 2 परसेंट ऊपर चढ़ा। चुनिंदा IT, मेटल शेयरों में भी खरीदारी रही। दूसरी ओर रियल्टी में मुनाफासूली और सरकारी बैंकों पर दबाव रहा। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Piramal Enterprises- प्रकाश गाबा Piramal Enterprises के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1130 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1150 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

Prestige Estates- मानस जयसवाल Prestige Estates के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1559 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1625 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सतपुते की पसंद

SRF (Fut)- राजेश सतपुते SRF के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2940 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3040 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

United Spirits- आशीष बहेती United Spirits के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1550 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1610 - 1650 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

स्नेहा पोद्दार की पसंद

DLF- स्नेहा पोद्दार ने डीएलएफ में पोजिशनल खरीदारी की सलाह दी है।

Yes Bank के शेयरों ने की वापसी, ₹16000 करोड़ जुटाने की मिली मंजूरी, एक दिन पहले 10% की आई थी गिरावट

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Tags: #share markets

First Published: Jun 04, 2025 12:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।