News Image
Money Control

Top Trading ideas: खरीदें या बेचें, एक्सपर्ट्स से जानें किन शेयरों में बनेगा पैसा

Published on 07/05/2025 11:37 AM

कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 200 प्वाइंट सुधरकर 24400 के करीब कामकाज कर रहा है। बैंक निफ्टी में 200 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल आया। मिडकैप शेयर आज आउट परफॉर्म कर रहे हैं। इस बीच भारत-ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से टाटा मोटर्स करीब 4 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर है। अब UK से जैगुआर लैंड रोवर जैसी कारें आने का रास्ता साफ हुआ। ऊधर एक्सपोर्ट से जुड़ी कंपनियों में जोरदार तेजी देखने को मिला। गोकलदास एक्सपोर्ट, KPR मिल्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स, वेल्सपन भागे है। दमदार नतीजों के बाद BSE में 6% की तेजी के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं पीरामल एंटरप्राइजेज और PAYTM भी रिजल्ट के बाद 5-6% भागे है। लेकिन रिजल्ट के बाद गोदरेज कंज्यूमर में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Aditya Birla Capital -प्रकाश गाबा Aditya Birla Capital के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 195 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 185 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

IRFC (Fut)- मानस जयसवाल IRFC के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 122 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 115 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

Cyient - राजेश सातपुते Cyient के शेयर पर बियरिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1180 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1120 -1100 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

अमित सेठ की पसंद

Bharti Airtel-अमित सेठ Bharti Airtel के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1870 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1950 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद

JSW Steel- सच्चिदानंद उत्तेकर JSW Steel के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 962 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 980/1000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष चतुरमोहता की पसंद

Navin Fluorine- आशीष चतुरमोहता Navin Fluorine के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 4300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5500 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

KEI Industries Share Price: मुनाफे में 34% की बढ़त से झूमा शेयर, 4% का आया उछाल, क्या अब निवेश करने का हैं ये सही समय

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Tags: #share markets

First Published: May 07, 2025 11:37 AM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।