News Image
Money Control

Top Trading Ideas: मुनाफे की तैयारी होगी पक्की, एक्सपर्ट्स के सुझाए इन शेयरों पर लगा लें दांव

Published on 01/07/2025 10:48 AM

Top Trading Ideas: फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी। निफ्टी 40 प्वाइंट से ज्यादा बढ़कर 25600 के करीब पहुंचा। रिलायंस, HDFC बैंक और भारती एयरटेल ने जोश भरा है। हालांकि बैंक निफ्टी और मिडकैप में आज फ्लैट कारोबार हो रहा है। डिफेंस शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट दौड़ा है। BEL तीन परसेंट उछाल के साथ LIFE HIGH पर पहुंचा। वहीं IT शेयरों में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। इंडेक्स करीब आधा परसेंट चढ़ा। ऑरेकल, परसिस्टेंट और इन्फोसिस में सबसे ज्यादा रौनक देखने को मिला, लेकिन फार्मा और मेटल में हल्का दबाव रहा। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Indus Towers- प्रकाश गाबा Indus Towers के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 417 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 430-440 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

PNB- मानस जयसवाल PNB के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 109 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 113 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

UPL (Fut)- राजेश सातपुते UPL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 645 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 680-690 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

शिल्पा राउत की पसंद

LIC- शिल्पा राउत LIC के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 950 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 1020-1030 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

Bharat Dynamics- आशीष बहेती Bharat Dynamics के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1900 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 1980-2020 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Tags: #share markets

First Published: Jul 01, 2025 10:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।