Published on 12/06/2025 08:55 AM
Nifty Trade setup : निफ्टी 50 इंडेक्स को एक और कारोबारी सत्र में 25,200 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। यह उससे ऊपर नहीं टिक सका। 11 जून को हुई उठापटक के बीच निफ्टी 37 अंक ऊपर बंद हुआ। अपर बोलिंगर बैंड में और विस्तार,अच्छे मोमेंटम इंडीकेटरों और इंडिया VIX के 10 सप्ताह के नए निचले स्तर पर पहुंचने से बुल्स को सहारा मिला। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी मजबूती से 25,200 के ऊपर बंद होता है तो इसमें 25,300-25,500 की ओर रैली देखने को मिल सकती है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए25,000 पर तत्काल सपोर्ट नजर आ रहा है
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,094, 25,061 और 25,007
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,202, 25,236 और 25,289
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 56,694, 56,784 और 56,930
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,401, 56,310 और 56,164
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 57,715, 60,331
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,208, 55,687
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 1.43 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
निफ्टी में 24,500 की स्ट्राइक पर 98.23 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 19.03 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 20.9 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
बाजार की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाले इंडेक्स इंडिया VIX में गिरावट जारी रही। कल यह 2.48 प्रतिशत गिरकर 13.67 पर आ गया,जो 3 अप्रैल के बाद का इसका सबसे निचला स्तर है। इससे तेजड़ियों को और राहत मिली।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 11 जून को 0.97 के स्तर पर बरकरार रह। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक : सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक : आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हिंदुस्तान कॉपर,आईआरईडीए, आरबीएल बैंक और टीटागढ़ रेल सिस्टम
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक : कोई नहीं
Tags: #share markets
First Published: Jun 12, 2025 8:48 AM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।