Published on 18/12/2025 11:51 AM
Trading Ideas: बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी नीचे से करीब 100 प्वॉइंट सुधरा है। साथ ही बैंक निफ्टी में भी दिन के निचले स्तरों से करीब 350 प्वॉइंट की तेजी आई। ऑटो, रियल्टी और डिफेंस में ज्यादा कमजोरी देखने को मिली। तीनों इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट कमजोर हुआ। टाटा मोटर्स PV, M&M और बजाज ऑटो निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। साथ ही फार्मा, तेल और गैस शेयरों में भी बिकवाली रही। ऐसे में आइए डालते है एक नजर आज बाजार एक्सपर्टस किन शेयरों पर तेजी की राय दे रहे है।
प्रकाश गाबा की पसंद
ONGC - प्रकाश गाबा ONGC के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 230 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 238 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
SBI- मानस जयसवाल SBI के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 968 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 995 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
राजेश सातपुते की पसंद
HPCL (FUT)- राजेश सातपुते HPCL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 458 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 480-485 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष बहेती की पसंद
BANK OF INDIA - आशीष बहेती BANK OF INDIA शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 140 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 146 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
रचना वैद्य की पंसद
TCS- रचना वैद्य TCS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3210 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3280-3330 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Indian Rupee: आरबीआई के दखल से ग्लोबल दबाव हुआ कम, डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपये की चाल स्थिर
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।