News Image
Money Control

US Fed Rate Cut: फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर नहीं बदलीं बेंचमार्क ब्याज दरें, 4.25-4.5% पर ही बरकरार

Published on 07/05/2025 11:52 PM

US Fed Rate Cut: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इन्हें 4.25-4.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा गया है। फेडरल रिजर्व ने फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक में यह फैसला लिया। फेड की ओर से ब्याज दरों में बदलाव न किए जाने की ही एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे थे।

नीतिगत अनिश्चितता के बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने इंतजार करो और देखो वाली अप्रोच जारी रखी है। इस बार, FOMC ने कहा कि वह अपने ड्यूअल मैनडेट के दोनों पक्षों के जोखिमों को लेकर सजग है और उसका मानना ​​है कि उच्च बेरोजगारी और उच्च महंगाई का जोखिम बढ़ गया है।

जनवरी और मार्च की मीटिंग में भी नहीं हुआ था कोई बदलाव

इससे पहले मार्च की मीटिंग में भी फेडरल रिजर्व ने प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। जनवरी की मीटिंग में भी फेड फंड रेट्स को जस का तस छोड़ा गया था। जनवरी की मीटिंग में फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा था कि जब तक महंगाई और रोजगार के आंकड़े उचित नहीं हो जाते, तब तक दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी।

अमेरिकी शेयर बाजारों का हाल

फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद S&P 500 ने अपनी शुरुआती बढ़त खो दी। इसमें 0.5% की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट में लगभग 1% की गिरावट आई। दूसरी ओर डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 27 अंक या 0.1% की बढ़त दर्ज की गई। इसे डिज्नी के शेयरों में उछाल से मदद मिली।

पहले लगातार 3 बार घटाई थीं दरें

अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने दिसंबर 2024 में ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कटौती की थी। यह कटौती 25 बेसिस पॉइंट्स की रही थी। साथ ही 2025 में केवल दो बार ही रेट कट किए जाने का संकेत दिया था। इसके बाद ब्याज दर 4.5%-4.75% से घटकर 4.25%-4.5% की टारगेट रेंज में आ गई। इसके पहले सितंबर 2024 में ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स और नवंबर 2024 में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई थी।

Voltas Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा दोगुने से अधिक बढ़कर ₹241 करोड़, देगी ₹7 का डिविडेंड

Tags: #share markets

First Published: May 07, 2025 11:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।