Published on 19/05/2025 12:53 PM
Vodafone Idea shares: वोडाफोन आइडिया के शेयरों का भाव आज 19 मई को शुरुआती कारोबार में 5% तक गिर गया। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब कंपनी की एक याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। भारी कर्ज में डूबी इस टेलीकॉम कंपनी ने AGR (एडजस्टेड बकाया मामले) बकाया मामले में राहत की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
वोडाफोन आइडिया ने पिछले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की जल्द सुनवाई की अपील की थी। कंपनी ने इस याचिका में AGR बकाया राशि में 30,000 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त राहत मांगी है। इस राशि में पेनल्टी और उस पर ब्याज की राशि भी शामिल है। वोडाफोन आइडिया ने यह भी कहा है कि अगर सरकार की ओर से और सहयोग नहीं मिलता है, तो पूरा टेलीकॉम सेक्टर ही ढह सकता है।
बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने पहले ही अपने कुछ बकाये को इक्विटी में बदलकर सरकार को कंपनी में हिस्सेदारी दी है। इसके चलते सरकार की हिस्सेदारी अब कंपनी में 49% हो चुकी है।
एयरटेल ने भी मांगी समान राहत
वोडाफोन आइडिया के बाद, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भी सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की है। एयरटेल ने मांग की है कि सभी लाइसेंसधारकों को "गैर-भेदभावपूर्ण तरीके से" AGR बकाये में राहत दी जानी चाहिए। कंपनी का कहना है कि अगर राहत नहीं दी गई, तो इससे न सिर्फ एयरटेल को नुकसान होगा, बल्कि पूरे टेलीकॉम सेक्टर पर इसका असर पड़ेगा।
रिटेल निवेशकों पर असर
मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया में करीब 59.06 लाख रिटेल निवेशकों ने निवेश किया था। ये वे निवेश होते हैं, जिनकी अधिकतम निवेश सीमा 2 लाख रुपये तक होती है।
NSE पर, दोपहर 12.30 बजे के करीब वोडाफोन आइडिया के शेयर 3.53 फीसदी की गिरावट के साथ 7.11 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कारोबार के दौरान इसका भाव एक समय 6.91 रुपये तक चला गया था। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 11.24 फीसदी की गिरावट आई है और पिछले एक साल में इसका भाव करीब 48 फीसदी तक टूट चुका है।
यह भी पढ़ें- Stock Crash: बाजार खुलते ही शेयर 20% धड़ाम, लगा लोअर सर्किट, कंपनी के हाथ से निकला PAN 2.0 प्रोजक्ट
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Tags: #share markets
First Published: May 19, 2025 12:50 PM
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।