News Image
Money Control

Virtual Galaxy Infotech IPO Listing: ₹142 के शेयर की ₹180 पर एंट्री, फिर लिस्ट होते ही अपर सर्किट

Published on 19/05/2025 10:02 AM

Virtual Galaxy Infotech IPO Listing: आईटी सर्विसेज और कंसल्टिंग फर्म वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटक के शेयरों की आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 231 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 142 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 180.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 26.76 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Virtual Galaxy Infotech Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 189.00 रुपये (Virtual Galaxy Infotech Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 33.10 फीसदी मुनाफे में हैं।

Virtual Galaxy Infotech IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

वर्चुअल गैलेक्स इंफोटेक का ₹93.29 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9-14 मई तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 231.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 129.72 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 590.27 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 134.03 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 65.70 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 34.27 करोड़ रुपये नागपुर में अतिरिक्त डेवलपमेंट फैसिलिटी सेटअप करने, 3 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने, 5.05 करोड़ रुपये जीपीयू, डेटा सेंटर में सर्वर और स्टोरेज सिस्टम लगाने, 18.9 करोड़ रुपये हायरिंग, 14.10 करोड़ रुपये मार्केटिंग और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Virtual Galaxy Infotech के बारे में

सितंबर 1997 में बनी वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक आईटी सर्विसेज और कंसल्टिंग फर्म है। यह बैंकिंग और फाइनेंस, ईआरपी, ई-गवर्नमेंट, वेब सर्विसेज, क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डेटा, आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) और सिस्टम इंटीग्रेशन में सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज मुहैया कराती है। अब तक इसने 5 हजार से अधिक बैंक ब्रांच, मैन्युफैक्चरिंग फर्म और बिजनसेजे को एडवांस्ड टेक सॉल्यूशंस मुहैया कराया है। इसके क्लाइंट्स देश के 15 से अधिक राज्यों के साथ-साथ तंजानियां और मलवाई में फैला है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 40 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 72 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 16.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 21 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 63.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Colorbar Cosmetics कर रही IPO की तैयारी, 2027 की शुरुआत में लिस्ट होने का है प्लान

शेयर बाजार में आएगी एक और EV कंपनी! ₹3000 करोड़ के IPO की योजना, यह है पूरा प्लान

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Tags: #IPO #share markets

First Published: May 19, 2025 10:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।