News Image
Money Control

Yes Bank के शेयरों की तेजी नहीं टिकी, 5% तक ललचाकर 1.71% बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर

Published on 25/08/2025 04:32 PM

Yes Bank shares: यस बैंक के शेयरों में आज 25 अगस्त की सुबह जोरदार तेजी देखने को मिली तो निवेशकों के मन में लड्डू फूटा और उन्होंने ये सोचा कि फाइनली Rally Is Back. लेकिन बात जब यस बैंक की हो तो हर बार Yes नहीं होता। यस बैंक के शेयर सुबह के कारोबार में जहां 5% तक चढ़कर 20.20 रुपये के स्तर तक पहुंच गए थे वहीं  कारोबार के अंत में Yes Bank के शेयर 1.71 फीसदी बढ़कर 19.61 रुपए पर बंद हुए।

सुबह Yes Bank के शेयरों में तेजी आने की वजह एक खबर रही। खबर ये थी कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है। RBI ने SMBC को अपनी हिस्सेदारी 24.99% तक बढ़ाने की अनुमति दी है। यह मंजूरी एक साल के लिए वैध होगी। दिलचस्प बात यह है कि हिस्सेदारी बढ़ाने के बावजूद SMBC को यस बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा।

हालांकि शुरुआती तेजी के बाद शेयर में थोड़ी गिरावट आई और सुबह 9:30 बजे यह 2.44% की बढ़त के साथ 19.75 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। पिछले छह महीनों में यस बैंक के शेयरों में 10.9% की तेजी देखी गई है। पिछले छह कारोबारी दिनों में से पांच दिन शेयर चढ़े है।

हिस्सेदारी खरीद का पूरा मामला

फिलहाल SMBC के पास यस बैंक में 20% हिस्सेदारी है। यह हिस्सेदारी SMBC ने मई 2025 में सेकेंडरी शेयर खरीद के जरिए हासिल की थी। इसमें से 13.19% हिस्सेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से और 6.81% हिस्सेदारी सात दूसरे घरेलू बैंकों से खरीदी गई थी। इन बैंकों में एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, बंधन बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं।

यस बैंक ने 9 मई 2025 को घोषणा की थी कि उसने और SBI समेत उसके प्रमुख शेयरधारकों ने जापान की SMBC के साथ एक शेयर खरीद समझौता पर हस्ताक्षर किया है। इसी समझौते के SMBC ने यस बैंक की 20% हिस्सेदारी खरीदी थी।

मौजूदा शेयरधारिता स्ट्रक्चर

जून 2025 के अंत तक, यस बैंक में घरेलू बैंकों की कुल हिस्सेदारी 33.7% थी। इनमें सबसे बड़ा शेयरधारक SBI है, जिसके पास यस बैंक की 23.96% हिस्सेदारी है। विदेशी निवेशकों में CA Basque Investments और Verventa Holdings के पास क्रमशः 4.22% और 9.2% हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में कब लौटेंगे विदेशी निवेशक? इन 2 बड़े ऐलानों का भी नहीं दिखा असर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 25, 2025 11:52 AMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।