News Image
Money Control

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर बेचकर निकलें या आएगी बड़ी तेजी? जानिए मार्केट एक्सपर्ट्स की राय

Published on 27/08/2025 02:45 PM

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने जापानी कंपनी SMBC (सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन) को यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 24.99 फीसदी तक ले जाने की मंजूरी दे दी है। अभी SMBC के पास यस बैंक की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो इसने भारतीय स्टेट बैंक समेत दूसरे घरेलू बैंकों से खरीदी है। RBI की मंजूरी स्टॉक में जबरदस्त हलचल पैदा की है। सोमवार 25 अगस्त को यस बैंक के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली थी।

ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या खबर यस बैंक के शेयरों में नई तेजी का कारण बन सकता है? निवेशकों को मौजूदा परिस्तिथियों में यस बैंक के शेयरों को लेकर रणनीति अपनानी चाहिए?

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि, यस बैंक की मौजूदा चाल और हाल के तिमाही नतीजों को देखते हुए शेयर में किसी तरह की बड़ी तेजी की संभावना सीमित दिख रही है। SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के सौरभ जैन ने हाल ही में एक न्यूज चैनल पर बताया, “यस बैंक की बैलेंस शीट के हालिया आंकड़े शेयर प्राइस में पहले से ही शामिल हैं। इसका मौजूदा वैल्यूएशन थोड़ा ऊंचा है और यहां से बड़े अपसाइड की उम्मीद नहीं है। ऐसे में मेरी सलाह यही रहेगी कि निवेशकों को इस स्तर पर बाहर निकलन जाना चाहिए।”

टेक्निकल नजरिए से भी यही राय देखने को मिली। IDBI कैपिटल के बृजेश ऐल ने उसी न्यूज चैनल पर कहा, “शेयर में अधिकतम 20–21 रुपये तक का स्तर देखने को मिल सकता है, लेकिन उसे एक एग्जिट अपॉर्च्युनिटी मानना चाहिए।”

गोल्डमैन सैक्स ने दी है 'Sell' रेटिंग

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने जून में जारी एक रिपोर्ट में यस बैंक के शेयरों को बेचने (Sell) की सलाह दी थी। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 15 रुपये का टारगेट दिया, जो इसे दलाल स्ट्रीट पर मिला इस समय का सबसे कम टारगेट प्राइस है। यह टारगेट प्राइस मौजूदा स्तर से यस बैंक के शेयरों में करीब 21 फीसदी गिरावट की आशंका जताता है।

गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि यह बैंक वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच 14% का लोन ग्रोथ दर्ज कर सकता है और इस दौरान रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) में 3 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि यस बैंक के लिए किसी भी तरह का वैल्यूएशन री-रेटिंग तभी संभव है जब बैंक का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) उसकी कॉस्ट ऑफ इक्विटी (CoE) से ऊपर निकल जाए और लोन ग्रोथ में लगातार रफ्तार बनी रहे।

19 रुपये से नीचे आया शेयर का भाव

इस बीच यस बैंक के शेयर मंगलवार 26 अगस्त को एनएसई पर 2.97 फीसदी की गिरावट के साथ 18.97 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में यस बैंक के शेयरों में करीब 2 फीसदी और पिछले एक महीने में करीब 21 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Sushil Kedia की राय : 360 रुपए वाला ये शेयर छू सकता है 1500 का स्तर, ऑटो और IT शेयर बनेंगे मार्केट लीडर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।Tags: #share marketsFirst Published: Aug 27, 2025 2:45 PMहिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।