News Image
Money Control

Ashwini Container Movers IPO Listing: 3% प्रीमियम पर एंट्री, फिर लोअर सर्किट तक लुढ़क गया माल ढुलाई कंपनी का शेयर

Published on 19/12/2025 10:45 AM

Ashwini Container Movers IPO Listing: फैक्ट्री से पोर्ट और पोर्ट से फैक्ट्री तक माल ढुलाई करने वाली अश्विनी कंटेनर मूवर्स के शेयरों की आज NSE SME पर प्रीमियम एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल डेढ़ गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹142 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹147.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 3.52% का लिस्टिंग गेन (Ashwini Container Movers Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी तुरंत ही देर में गायब हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह ₹139.65 (Ashwini Container Movers Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 1.65% घाटे में हैं।

Ashwini Container Movers IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

अश्विनी कंटेनर्स मूवर्स का ₹71.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12-16 दिसंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 1.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.31 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 3.50 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.15 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 50 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹42.50 करोड़ कर्ज हल्का करने, ₹8.07 करोड़ ट्रकों की खरीदारी और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Ashwini Container Movers के बारे में

अप्रैल 2012 में बनी अश्विनी कंटेनर मूवर्स देश भर में कार्गो ट्रांसपोर्ट मुहैया कराती है, खासतौर से गुजरात और महाराष्ट्र में। इसके बेड़े में 20-फीट और 40-फीट वाली 300 से अधिक गाड़ियां हैं। यह फैक्ट्री से बंदरगाह और बंदरगाह से फैक्ट्री तक माल की ढुलाई करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹2.10 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में घटकर ₹1.38 करोड़ पर आ गया लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2025 में यह रॉकेट की स्पीड से उछलकर ₹11.45 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम सालाना 11% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹96.06 करोड़ पर पहुंच गई। चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2025 में कंपनी को ₹9.91 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹55.86 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हो चुकी है। सितंबर 2025 तिमाही के आखिरी में कंपनी पर ₹74.90 करोड़ का टोटल कर्ज था जबकि रिजर्व और सरप्लस में ₹20.40 करोड़ पड़े थे।

ICICI Pru AMC IPO Listing: 20% प्रीमियम पर ₹2165 का शेयर लिस्ट, सबसे अधिक म्यूचुअल फंड स्कीम वाली कंपनी की धांसू लिस्टिंग

Exim Routes IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, 25% प्रीमियम पर एंट्री के बाद ₹88 का शेयर धड़ाम

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।