News Image
Money Control

Trading Ideas: बाजार की तेजी में इन शेयरों में लगाए गोते, एक्सपर्ट्स हुए बुलिश, मिलेगा तगड़ा मुनाफा

Published on 19/12/2025 10:44 AM

Trading Ideas:  अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार की चार दिनों की नरमी पर ब्रेक लगा। निफ्टी करीब 130 प्वॉइंट की तेजी के साथ 25950 के करीब पहुंचा 20 DEMA के ऊपर आया। साथ ही बैंक में भी मजबूती देखने को मिली। दिग्गज RIL, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस से सपोर्ट मिल रहा है। उधर मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश देखने को मिला। दोनों इंडेक्स आधे से एक परसेंट मजबूत हुआ। फार्मा के बाद रियल्टी और डिफेंस में ज्यादा रौनक देखने को मिला। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुआ। साथ ही ऑटो, NBFC, IT, ऑयल एंड गैस शेयरों में भी जोश भरा। उधर वायर और केबल शेयर दौड़े है। पॉलिकैब और KEI वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। लेकिन मेटल शेयरों में मुनाफावसूली रही। ऐसे में आइए डालते है एक नजर आज बाजार एक्सपर्टस किन शेयरों पर तेजी की राय दे रहे है।

प्रकाश गाबा की पसंद

SRF - प्रकाश गाबा SRF के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3030 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3100-3120 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

रचना वैद्य की पंसद

APL APOLLO TUBE (FUT)- रचना वैद्य APL APOLLO TUBE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1790 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1826-1840 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

कविता जैन की पसंद

ICICI PRU-कविता जैन ICICI PRU के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 638 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 665 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

MPHASIS - आशीष बहेती MPHASIS शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2830 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2950-3000 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

KFIN TECH- मानस जयसवाल KFIN TECH के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1049 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1110 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

TECH MAHINDRA (FUT)- राजेश सातपुते TECH MAHINDRA के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1585 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1640-1650 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।