News Image
Money Control

डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज एक पीएसयू स्टॉक और इस फाइनेंस शेयर में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

Published on 13/05/2025 04:25 PM

Dealing Room Check: - आज IT शेयरों में बिकवाली का मूड दिखाई दिया। निफ्टी IT इंडेक्स दो परसेंट से ज्यादा फिसला। एचसीएल टेक, विप्रो, टीसीएस और इंफोसिस दो से तीन परसेंट फिसले। इसके साथ ही FMCG, रियल्टी और NBFCs में भी दबाव नजर आया। वहीं सरकारी बैंकों और कैपिटल गुड्स में में आज जोरदार खरीदारी दिखी। ट्रंप की कम सख्ती से फार्मा में तेजी दिखी। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूत हुआ। सन फार्मा और अरबिंदो फार्मा में मजबूती दिखाई दी। कमजोर बाजार में भी डिफेंस शेयर मजबूत हुए। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स करीब 4 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। BDL 10% से ज्यादा की तेजी के साथ नए शिखर के करीब पहुंचा। इसके साथ ही HAL, GRSE और कोचिन शिपयार्ड में भी तीन से 4% का उछाल नजर आया। इधर डीलर्स ने आज आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) और एनबीसीसी (NBCC) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

IIFL FINANCE

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फाइनेंस सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में मई सीरीज में लॉन्ग सौदे जुड़े है। इसका OI भी 9% बढ़ा है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में 410-415 रुपये के लक्ष्य दिखने की उम्मीद है।

Cipla Q4 results: नेट प्रॉफिट 30% उछला, कंपनी ने 13 रुपये फाइनल डिविडेंड के साथ दिया 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड

NBCC

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज पीएसयू सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने एनबीसीसी (NBCC) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक आज HNIs की तरफ से PSU शेयरों में खरीदारी हुई है। डीलर्स ने कहा कि आज इस शेयर में OI 7% बढ़ा है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में 104-105 रुपये के लक्ष्य दिख सकते हैं।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 

Tags: #share markets

First Published: May 13, 2025 4:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार,  स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।